झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला बना देश का सबसे बड़ा ड्रग डिस्पोजल सेंटर, 14962 टन ड्रग्स का किया निपटारा - NCB DRUG DISPOSE IN SERAIKELA

सरायकेला में देश का सबसे बड़ा ड्रग्स डिस्पोजल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस केंद्र पर 14 हजार 962 टन ड्रग्स को नष्ट किया गया.

NCB DRUG DISPOSE IN SERAIKELA
सरायकेला में 30 करोड़ से अधिक रुपए के ड्रग्स को नष्ट किया (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 7:58 PM IST

सरायकेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा ड्रग्स विनष्टीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल के अंतर्गत शनिवार 11 जनवरी 2025 को झारखंड के सरायकेला जिले में देश का सबसे बड़ा ड्रग डिस्पोजल कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के तहत झारखंड के विभिन्न थानों से पिछले 6 महीनों से जब्त किए गए कुल 14 हजार 962 टन ड्रग्स का निपटारा किया गया.

विनष्ट किए गए ड्रग्स की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए थी. ड्रग्स का निपटारा सीनी मोड़ स्थित एमएस वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में पर्यावरण अनुकूल तरीके से किया गया. यह अभियान ड्रग्स विनष्टीकरण पखवाड़ा के तहत पूरे भारत में 9 स्थानों पर चल रहा है और यह 11 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑनलाइन भाग लिया और नशा मुक्त भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने ड्रग्स के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया.

ड्रग्स नष्ट करने को लेकर जानकारी देते NCB के अधिकारी (ईटीवी भारत)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय की इस पहल को सशक्त बनाते हुए एनसीबी ने 14 हजार 962 टन ड्रग्स का निपटारा किया. उन्होंने कहा कि यह कदम समाज को नशा मुक्त बनाने और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रयास प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग्स फ्री इंडिया के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने, ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने, और समाज को जागरूक करने पर बल दिया.

इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे से मुक्त करना और युवाओं को नशे की चपेट से बचाना है. स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है. यह अभियान देशभर में एक महत्वपूर्ण जागरुकता एवं कार्रवाई का माध्यम बन रहा है, जो समाज और युवाओं को ड्रग्स के दुष्प्रभावों से बचाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें-सरायकेला पुलिस ने तीन महिला ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, 7 लाख का ब्राउन शुगर बरामद

धनबाद में बना एंटी ड्रग्स पूजा पंडाल, लोगों को नशामुक्ति का दे रहा संदेश

Live Raid: घर के तहखाने से मिला ब्राउन शुगर और गांजा, पैडलर की निकाली परेड - Drugs smuggling

ABOUT THE AUTHOR

...view details