बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही! अररिया में हाईटेंशन तार टूटकर घर पर गिरा, करंट की चपेट में आकर 20 लोग झुलसे - 20 people injured electric current - 20 PEOPLE INJURED ELECTRIC CURRENT

Electric shock: अररिया जिले में 32 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से लगभग 20 लोग झुलस गए. ये हादसा हडियाबाड़ा गांव की है. घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. जिनमें कई स्थित नाजुक बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

अररिया में टूटा बिजली का तार
अररिया में टूटा बिजली का तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 5:23 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां 32 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार खेत में टूट कर गिर पड़ा. टूटे तार के टूटने से अचानक कई घरों में करंट फैल गया. करंट के चपेट में आने से करीब 20 लोग झुलस गये. घटना जिले के हडियाबाड़ा गांव की है. घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. जिनमें कई स्थित नाजुक बताई जा रही है.

अररिया में टूटा बिजली का तार:इलेक्ट्रिक शॉक लगने से सभी लोग बेहोश होकर गिरने लगे. सभी घायलों के परिजन उन्हें पास के अस्पातल लाए जहां लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव होकर एक लाख 32 हजार का हाई वॉल्टेज का तार गुजरा है. यही तार अचानक टूट कर पेड़ पर गिर गया. तार गिरने से पेड़ में आग लग गई.

गांव में अफरातफरी:लोगों ने बताया कि आसपास के घरों में देखते देखते बिजली के सारे उपकरण जलने लगे और बिजली का करेंट घरों में फैल गया. जिस कारण लगभग 20 लोग घायल हो गए. बिजली विभाग को सूचना दी गई. तब बिजली विभाग ने लाइन को कटवाया गया. इससे गांव में अफरातफरी मच गई. इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय विधायक आबिदुर रहमान को मिली वो हडियाबाड़ा गांव पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की.

"बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है. आये दिन अररिया में इस तरह की घटना हो रही है. 20 से ज्यादा लोग करंट से झुलस गये हैं. सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है."-आबिदुर रहमान, विधायक, अररिया

घायलों से मिले विधायक: वहीं विधायक आबिदुर रहमान घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. इस घटना में विधायक ने सरासर बिजली विभाग को दोषी ठहराया और कहा कि उनकी लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की घटना घट रही है. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. एक दो को छोड़कर सभी खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details