राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'मुझे भी जेल में डालो'... आधी रात थाने पहुंचे विधायक चेतन पटेल, दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा - Itawa Police station - ITAWA POLICE STATION

High Voltage Drama in Itawa Police Station : कोटा के इटावा पुलिस थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. आधी रात थाने पहुंचे विधायक चेतन पटेल, पुलिसकर्मियों से उन्हें जेल में डालने की बात कहने लगे. करीब 2 घंटे तक ये ड्रामा चला. पढ़िए पूरा मामला...

थाने पहुंचे विधायक चेतन पटेल
थाने पहुंचे विधायक चेतन पटेल (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 2:04 PM IST

इटावा पुलिस थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat Kota)

कोटा : इटावा पुलिस थाने में आधी रात को हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला. पीपल्दा विधायक चेतन पटेल एक बुजुर्ग को शांतिभंग में गिरफ्तार करने पर पुलिस थाने पहुंच गए और उन्हें भी जेल में डालने का कहने लगे. ये हंगामा करीब 2 घंटे तक चला. इसके बाद बुजुर्ग को जमानत पर रिहा किया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

ऐसा कुछ भी घटनाक्रम नहीं हुआ है. विधायक चेतन पटेल आए थे, उन्हें कुछ गलतफहमी हो गई थी. घटनाक्रम के बारे में उन्हें समझाया गया, जिसके बाद सब कुछ शांत हो गया था. वह भी चले गए थे. रही बात शांति भंग में गिरफ्तार करने और पाबंद करने की तो यह रूटीन प्रक्रिया है, लगातार चलता रहता है. : शिवम जोशी, डीएसपी, इटावा सर्कल

पढ़ें.प्रतापगढ़ थाने के तीन पुलिसकर्मी निलंबित, इनके कारनामे के बारे में जान खड़े हो जाएंगे आपके कान - Three Policemen Suspended

दरअसल, जिले के इटावा नगर में चल रहे 7 दिवसीय वीर तेजाजी डोल मेले में परिवार के साथ मेला देखने आए एक बुजुर्ग और पुलिस जवान के बीच मामूली कहासुनी हुई. इस पर पुलिस ने बुजुर्ग को इटावा थाने में लाकर शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया. इसकी सूचना पीपल्दा विधायक चेतन पटेल मीना को मिली तो उन्होंने थाने में फोन करके और उक्त व्यक्ति को जमानत के लिए पेश करने को कहा. इसके बाद वो खुद रात्रि के 12 बजे थाने पहुंच गए. इस दौरान वहां काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. विधायक ने पुलिसकर्मियों से उन्हें भी थाने में बंद करने की बात कही.

जुर्म एक, तो कानून अलग क्यों ? : पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने कहा कि एक विधायक और आम आदमी के लिए कानून क्यों अलग हैं? जब शांति भंग में गिरफ्तार व्यक्ति और उनका अपराध एक है तो उन्हें भी हवालात में बंद कर दें. सुबह जमानत करवा लेंगे. करीब 2 घंटे तक थाने में हंगामा चलता रहा. इस दौरान इटावा सीआई मांगेलाल यादव और डीएसपी शिवम जोशी मामला शांत करने का प्रयास करते नजर आए.

ऐसे बनी बात :डीएसपी शिवम जोशी के बार-बार आग्रह और निवेदन के बाद भी जब बात नहीं बनती दिखी और विधायक चेतन पटेल मानने को तैयार नहीं हुए तो आखिर में पुलिस ने गिरफ्तार बजुर्ग व्यक्ति को देर रात्रि 1:45 बजे तहसीलदार के यहां पेश किया. व्यक्ति को जमानत पर रिहा किया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.

Last Updated : Sep 17, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details