बदायूं:यूपी के बदायूं में 11 हजार की हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से पति पत्नी की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, जिले के दातागंज से अपने गांव दुधारी बाइक से पति पत्नी जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. हादसे में पति देवपाल सिंह (52) और पत्नी मीना सिंह (49) की मौत हुई है. दो दिन पहले ही उसावां में तार टूटने से मां बेटी की अचानक मौत हुई थी.
दर्दनाक हादसा: बाइक से जा रहे दंपत्ति पर गिरी हाईटेंशन तार, पति-पत्नी की जिंदा जलने से मौत - Tragic accident in Badaun - TRAGIC ACCIDENT IN BADAUN
बदायूं जिले में मोटर साइकिल से जा रहे पति पत्नी ऊपर हाईटेंशन लाइन की तार टूट कर जा गिरी. जिसमें दंपत्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 2, 2024, 8:08 PM IST
बताया जा रहा है कि, राहगीरों ने सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बाइक सहित पति पत्नी जलकर कर खाक हो चुके थे. मूसाझाग थाना इलाके के दातागंज रोड के पास ये हादसा हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में भीषण हादसा: लखीमपुर खीरी में 4 और अमरोहा में दो कांवड़ियों की मौत