भीलवाड़ा : जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के सुरावास गांव के पास बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया और पत्नी का उपचार जारी है.
गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद रेगर ने बताया कि मंडपिया (पोटला) निवासी 50 वर्षीय श्यामलाल लोहार अपनी पत्नी 45 वर्षीय संपति देवी लोहार के साथ अपने कजिन भाई की मृत्यु के बाद शोक में जा रहे थे. सुरावास मोड़ पर गांव से करीब एक किलोमीटर आगे एक तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रैक्टर ने श्यामलाल की बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में श्यामलाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं.