शिवपुरी: शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित दीघोद कट पॉइंट पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक अपनी कार को लेकर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे की जानकारी बदरवास पुलिस सहित को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस की मदद से बदरवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
शिवपुरी हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को उड़ाया, घटनास्थल पर ही मौत
दीपावली पर देवता पूजन करने अशोकनगर जिले से दीघोद गांव आए थे बाइक सवार. हादसे के बाद कार लेकर फरार हो गया चालक.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
एक झपकी ने तबाह किया परिवार, सागर में कंटेनर से टकराकर कार के परखच्चे उड़े
दीपावली पर अपने देवताओं का पूजन करने के लिए दीघोद गांव आए बाइक सवार
जानकारी के मुताबिक़ अशोकनगर जिले के नई सराय थाना क्षेत्र के रसुल्ला बुजुर्ग गांव का रहने वाले प्रेम नारायण ओझा उम्र 65 वर्ष और उसी गांव के रहने वाला ब्रजेश केवट उम्र 25 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर बदरवास थाना क्षेत्र के दीघोद गांव दीपावली पर अपने देवताओं के पूजन के लिए आए हुए थे. घर वापस जाते वक्त गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित दीघोद कट पॉइंट पर एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर वहां पहुंची बदरवास पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन पर सड़क हादसे की जानकारी दी.