राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक महिला और दो बच्चों को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार - WOMAN AND 2 KIDS CRUSHED BY CAR

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक थार गाड़ी ने एक महिला सहित दो बच्चों को कुचल दिया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Woman And 2 Kids Crushed by Car
थार गाड़ी ने तीन को कुचला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2024, 4:52 PM IST

जयपुर:राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े एक महिला और दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला और दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. महिला के साथ उसकी ढाई साल की बेटी और 10 साल के भतीजे की मौत हुई है. पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक्सीडेंट थाना दक्षिण के एसएचओ सुभाष चंद्र बिश्नोई के मुताबिक गुरुवार को महिला अष्टमी के त्योहार पर भोजन प्रसादी के लिए दोनों बच्चों को लेकर शिप्रापथ रोड पर गई थी. इस दौरान कावेरी पथ तिराहे के पास महिला दोनों बच्चों के साथ रोड किनारे पर खड़े हुई थी. गंगा जमुना पेट्रोल पंप की साइड से एक थार गाड़ी बीटू बाईपास की तरफ जा रही थी. दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने महिला और दोनों बच्चों को कुचल दिया.

पढ़ें:जयपुर में कार ने 3 साल के मासूम को कुचला, मौके पर हुई मौत - Kid Crushed by Car in Jaipur

टक्कर मारने के बाद चालक थार गाड़ी को दौड़ाकर फरार हो गया. हिट एंड रन में महिला और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार शिप्रापथ निवासी 30 वर्षीय महिला दीपमाला उसकी ढाई साल की बेटी अर्पिता और 10 वर्षीय भतीजे राजवीर की मौत हुई है.

पढ़ें:बूंदी में हाइवे पर लोडर ने कुचला 13 वर्षीय बालिका को, इलाज के दौरान हुई मौत

शुक्रवार को तीनों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. मामले में थार गाड़ी चालक विपिन सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया लापरवाही और ओवर स्पीडिंग की वजह से हादसा होना सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details