दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के अलीपुर में DTC बस से टकराई तेज रफ्तार कार, ड्राइवर की दर्दनाक मौत - Car Accident In Delhi - CAR ACCIDENT IN DELHI

दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के अंतर्गत हिरणकी से बख्तावर पुर जाने वाले मुख्य सड़क पर दर्दनाक हुआ, जिसमें कार चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

delhi news
दिल्ली में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के अंतर्गत हिरणकी से बख्तावर पुर जाने वाले मुख्य सड़क पर दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें कार चालक की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रमजान पुर मोड़ के पास सड़क के किनारे खड़ी डीटीसी बस से टकरा गई. जिसमें करीब 50 वर्षीय कार चालक रोहतास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अलीपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, अलीपुर थाना इलाके के रमजानपुर गांव के पास सड़क के किनारे डीटीसी बस लगाकर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों लंच कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार बस से टकरा गई. इसकी जोरदार आवाज ड्राइवर-कंडक्टर को सुनाई दी. उन्होंने बस से उतर कर देखा तो एक कार बस के अगले हिस्से में घुस चुकी थी. हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला. कार चालक बेहोश हो चुका था, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीटीसी ड्राइवर ने बताया कि उनसे पहले इस बस पर महिला कंडक्टर व महिला ड्राइवर मौजूद थी, जिन्होंने ड्यूटी चेंज होने के चलते अपने बस को सड़क किनारे लगाकर लांच कर रही थी. कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को हार्ट व ब्रेन की समस्या थी. स्थानीय लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कार चालक अपनी कार में बेहोश हो चुका था और एक्सीलेटर पर पंजा होने के चलते कार ने रफ्तार पकड़ ली, जिसको वह को नियंत्रित नहीं कर पाए. जिसके चलते दर्दनाक हादसा हुआ उसकी मौत हो गई. अलीपुर थाना पुलिस ने महिला ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:नोएडा के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में लगी आग, लड़कियों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

ये भी पढ़ें:दिल्ली में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, पूर्वी दिल्ली में ड्रग पैडलर तो राजौरी गार्डन से महिला चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details