कानपुर/लखनऊ/गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. कानपुर के 123 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं चल रहीं पहली पाली में 8.30 बजे से शुरू हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा 11.45 पर समाप्त हुई. हिंदी के प्रश्नपत्र को लेकर छात्र-छात्राओं में बेहद उत्साह देखने को मिला. वहीं लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज के बाहर जब हिंदी विषय की परीक्षा देकर छात्र हंसते चेहरों के साथ निकले और जब पूछा गया कि उनका पहला पेपर कैसा रहा तो सभी का कहना था कि इस बार का प्रश्न पत्र काफी आसान आया था.
छात्रों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल के प्रश्न पत्रों और मॉडल पेपर से जो तैयारी की थी लगभग पेपर इस पैटर्न पर आया है. हां कुछ ऐसे प्रश्न जरूर थे जिन्हें हल करने में उन्हें थोड़ी सी दिक्कत जरूर हुई लेकिन अच्छी बात यह थी कि उन्होंने हिंदी पेपर को लेकर जो भी सिलेबस में तैयार किया था उसी से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे.
सुरक्षा को लेकर किए गए खास इंतजाम : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शासन स्तर पर काफी अच्छी तैयारी की गई. एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियां परीक्षा को देखते हुए सक्रिय हैं. परीक्षाओं को पारदर्शी, सुरक्षित व नकलविहीन बनाने की तैयारी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने की. इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है.