जींद:सुप्रीम कोर्ट की उच्च स्तरीय हाई पावर कमेटी ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पहुंचकर 42 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. कमेटी ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील की. सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में पहुंची कमेटी ने डल्लेवाल से मिलकर अपील की कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट ले ताकि उनकी सेहत ठीक रहे.
समिति ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की गुजारिश की : समिति की अपील पर डल्लेवाल ने कहा कि आज किसान सड़क पर लड़ रहे हैं. मेरे लिए किसान पहले हैं और मेरी सेहत बाद में है. सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस नवाब सिंह और कमेटी के सदस्यों ने पत्रकारों से बात के दौरान कहा कि डल्लेवाल की सेहत के लिए हम वाहेगुरु जी से प्रार्थना करते हैं कि वो उन्हें स्वस्थ रखें. समिति ने उनसे बार-बार मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे खुद एक किसान है और वे किसानों को दर्द समझ सकते हैं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है.
"हम अपनी रिपोर्ट कमेटी को सौंपेंगे" : कमेटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही कहा गया है कि कोर्ट जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को तोड़ने को नहीं कह रहा है, बल्कि उनके सेहत पर चिंता जाहिर करते हुए उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए अपील कर रहा है. टीम के सदस्यों ने कहा कि डल्लेवाल से हमने वादा किया है कि जब वो हमें बुलाएंगे, हम आएंगे. उन्होंने कहा कि आज जो भी बातचीत हुई है, वो उसकी रिपोर्ट कमेटी को सौंप देंगे.