नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद CM अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सीबीआई केस में उनकी जमानत और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. ऐसे में वे अब जेल से बाहर आने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.
हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बिना किसी उचित कारण के की गई थी." कोर्ट ने ये भी कहा कि राहत के लिए अरविंद केजरीवाल ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं. हाईकोर्ट ने सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर 17 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.
सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP: हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा, "इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ईडी द्वारा आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही अंतरिम जमानत दे दी है."