प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बाल कल्याण समिति कानपुर नगर पर 5 लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. नाबालिग बच्ची को माता-पिता की अभिरक्षा में न देकर नारी निकेतन भेजने पर हाईकोर्ट ने यह कार्रवाई की है. कोर्ट ने समिति की कार्रवाई को अविवेकपूर्ण करार देते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है. कहा है कि यदि समिति हर्जाने की राशि नहीं देती है तो समिति के अध्यक्ष को पुलिस अगली सुनवाई पर अदालत के समक्ष हाजिर करे.
बच्ची के पिता ने नाबालिग बच्ची की ओर से हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इससे पूर्व बाल कल्याण समिति को अपना अधिकृत प्रतिनिधि अदालत के समक्ष भेजना और यह हलफनामा देने का निर्देश दिया था की किस कारण से बच्ची को नारी निकेतन में रखने का आदेश पारित किया गया. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान और न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की खंडपीठ कर रही है.
हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बाल कल्याण समिति की ओर से तो कोई नहीं उपस्थित हुआ मगर बच्ची को पुलिस ने अदालत के समक्ष उपस्थित किया. पिता और मां भी अदालत में हाजिर हुए. अदालत के पूछने पर बच्ची ने बताया कि वह कक्षा 7 की छात्रा है तथा पिछले तीन माह से नारी निकेतन में बाल कल्याण समिति के आदेश से उसे रखा गया है. नारी निकेतन में रहने की वजह से उसकी परीक्षा भी छूट गई. जिससे उसका 1 साल का नुकसान हुआ. बच्ची ने अदालत से कहा कि वह अपने पिता के साथ रहना चाहती है. जबकि पिता का कहना था कि पिछले कई वर्षों से बच्ची उसके पास रह रही है और दिव्यांग होने के बावजूद वही बच्ची की देखभाल कर रहा है तथा उसके स्कूल की फीस भी भरता है. बच्ची की मां ने इस तथ्य से इनकार नहीं किया. कोर्ट ने कहा कि इससे पूर्व बच्ची जब अपनी मां की अभिरक्षा में थी, तब उसने उसकी शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया.