उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामला; पत्नी निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया की अग्रिम जमानत मंजूर - ATUL SUBHASH SUICIDE CASE

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने दिया आदेश, पत्नी एवं अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी गिरफ्तारी के कारण हुई अर्थहीन

AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामला
AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामला (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की आत्महत्या के मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील सिंघानिया की सोमवार को अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है. यह आदेश न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने अतुल सुभाष मोदी सुसाइड मामले में निकिता सिंघानिया और अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद दिया है.

वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष तिवारी ने तर्क दिया कि याची मृतक की पत्नी, सास और साले हैं. उन्हें बेंगलुरु पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और उनकी अग्रिम जमानत अर्जी का कोई मतलब नहीं है. अब अग्रिम जमानत अर्जी केवल सुशील सिंघानिया के लिए है. तर्क दिया गया कि गिरफ्तारी एक सुसाइड नोट और एक वीडियो के आधार पर की गई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. सुशील सिंघानिया को मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष तिवारी ने यह भी तर्क दिया गया कि सुशील सिंघानिया एक 69 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हैं, जिन्हें पुरानी बीमारी है और वह लगभग अक्षम हैं. आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सवाल ही नहीं है.

यह भी कहा गया कि आत्महत्या के लिए उकसाने और उत्पीड़न के बीच एक अंतर है. यदि सुसाइड नोट को उसके चेहरे पर लिया जाता है तो सबसे ज्यादा आरोप उत्पीड़न के लिए लगाए जाएंगे. जो मृतक को झूठे मामलों में फंसाने और बड़ी रकम का पैसा निकालने के लिए हैं. किसी भी मामले में बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत आत्महत्या का अपराध नहीं कहा जा सकता है. यीचे के अधिवक्ता ने यह भी तर्क दिया गया कि सुशील सिंघानिया को उचित समय के लिए सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए, ताकि वह अपना पक्ष अदालत और संबंधित अधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर सके और कर्नाटक राज्य में अदालत में उपलब्ध कानूनी उपाय का लाभ उठा सके, जहां एफआईआर हुई है.

कोर्ट ने सुशील सिंघानिया की अग्रिम जमानत सशर्त मंजूर करते हुए कहा कि यदि सुशील सिंघानिया को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें 50 हजार रुपये के व्यक्तिगत बंधपत्र और दो जमानतदारों के प्रस्तुत होने पर मजिस्ट्रेट/अदालत के संतुष्ट होने पर रिहा किया जाएगा.

ये था मामलाःबता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाकर पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसके बाद 9 दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में निकिता, मां निशा और भाइयों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस बंगलूरू पुलिस ने दर्ज किया था. पुलिस ने निकिता के मां और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में निकिता के चाचा सुशील को भी आरोपी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-अतुल सुभाष की सास और साला प्रयागराज से और पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details