नई दिल्ली/नोएडा: दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पति और ससुर सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-113 पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध है. ससुर उसके साथ छेड़खानी करते हैं. शिकायत में महिला ने बताया कि उसका विवाह नवंबर 2020 में हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग महिला से 25 लाख रुपये और फार्च्यूनर गाड़ी लाने की मांग करने लगे.
ऐसा नहीं करने पर शिकायतकर्ता महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके पति का एक महिला से अवैध संबंध हैं. पति और उसकी प्रेमिका को एक दिन आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद महिला ने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए अप्राकृतिक संबंध बनाए. इसके चलते महिला का गर्भपात हो गया. ससुर ने भी महिला के साथ छेड़खानी की.
ये भी पढ़ें: नाश्ते में टोस्ट कम मिलने से नाराज छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस