लखनऊ/सीतापुर : 22 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कई कदम उठाए हैं. राजधानी लखनऊ में इस बार 5,124 कक्ष निरीक्षक निगरानी करेंगे.जिनको इस बार कम्प्यूटराइज्ड परिचयपत्र दिए जा रहे हैं.और इसमें क्यूआर कोड भी लगाया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि इन परिचयपत्र में शिक्षक और उनके विद्यालय के नाम के साथ उनकी शैक्षिक योग्यता और पढ़ाया जाने वाला विषय भी अंकित है. इसका फायदा यह मिलेगा कि जिस विषय की परीक्षा होगी, उस दिन उसी विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में नहीं लगेगी.
स्ट्रांग रूम की चाभी रहेगी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पासलखनऊ में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद के तय गाइडेंस के तहत यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी की गई है. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस बार राजधानी में 133 केन्द्र बनाए हैं जहां पर 10वीं और 12वीं की परीक्षायें आयोजित होंगी. 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सभी केन्द्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराये जाने के लिए लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है. समीक्षा बैठक में सभी केन्द्रों पर आनलाइन मॉनीटरिंग को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए. खासकर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था में कोई खामी न होने पाये, न ही परीक्षा के दौरान कैमरे बंद होने चाहिए. परीक्षा में निगरानी के लिए जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैयारियां भी पूरी हैं. हर साल की तरह से इस बार भी जिले में 6 सचल दलों का गठन किया गया है. बैठक में निर्देश दिए गए कि स्ट्रांग रूम के मुख्य दरवाजे के ताले की चाभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक आयोजित होंगी.
लखनऊ में 104792 परीक्षार्थी देंगे परीक्षालखनऊ में इस बार कुल 104792 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें हाईस्कूल में 56,597 परीक्षार्थी और इंडरमीडिएट में 48195 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. वहीं निगरानी सिस्टम की बात करें तो पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 133 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 6 सचल दल तैनात रहेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. साथ ही केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.