जयपुर. हेरिटेज नगर निगम ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को 'जंगलराज' अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर जल महल की पाल पर 5000 सीड बॉल्स फेंकी गई. साथ ही छायादार और फलदार वृक्षों का पौधारोपण भी किया गया.
राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए इस बार बजट में वन्य क्षेत्र में 20000 हेक्टेयर की वृद्धि करने की घोषणा की गई है और लक्ष्य 2028 तक का निर्धारण किया गया है. इसको मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में हरियालो राजस्थान मिशन शुरू किया गया है. जिसके तहत आगामी 5 साल में 4 हजार करोड़ की राशि से 50 नई नर्सरी, हर जिले में मातृ वन, वन धन जैसे कार्यक्रम चलाने की प्लानिंग है.
पढ़ें: राजस्थान में मां के नाम पर लगेंगे 7 करोड़ पौधे, सरकार, संस्थाएं और भाजपा कार्यकर्ता बनाएंगे प्रदेश को हरा भरा
इससे पहले प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम' और 'एक पेड़ गौ माता के नाम' अभियान की भी शुरुआत की जा चुकी है. जिससे समाज के हर तबके को जोड़ने की कवायद है. वहीं नगरीय निकाय भी अपने स्तर पर इस अभियान को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है. इस क्रम में रविवार को हेरिटेज निगम की ओर से 'जंगलराज' अभियान की शुरुआत की गई. जिसके तहत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर जलमहल की पाल पर 5 हजार सीड बॉल्स फेंकी गई. इस अभियान के तहत आमजन को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही छायादार और फलदार वृक्षों के 100 से ज्यादा पौधे भी लगाए गए.
पढ़ें: सीएम भजनलाल ने किया 'एक पेड़ गौ माता के नाम' अभियान का शुभारंभ, हरियाली तीज पर 1 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
इससे पहले हेरिटेज निगम प्रशासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल और स्कूल-कॉलेज सभी का आह्वान किया. साथ ही हरित प्रदेश की राजधानी को हरित राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए बड़े बाजार में खड्डे खुदवा कर पौधे लगवाने, छोटे बाजार में वर्टिकल गार्डन बनाने, शौचालय के बाहर गमलों में पौधे लगाने, दिल्ली रोड पर ग्रीन वैली का संरक्षण, निगम मुख्यालय में हाईजीन पार्क बनाने के भी निर्देश दिए गए.