बीकानेर. हिंदू धर्म शास्त्र में पंचांग और ग्रहों की चाल का असर जीवन पर देखने को मिलता है. जीवन में पड़ने वाले किसी भी तरह के प्रभाव का ग्रहों की चाल से सीधा संबंध होता है. गोचर में ग्रहों की चाल किसी राशि के जातक के लिए अच्छी कही जाती है तो किसी के लिए इसका विपरीत असर और किसी राशि के लिए सामान्य रहता है. फरवरी माह में चार ग्रह अपनी राशि का परिवर्तन करेंगे, जिसके चलते कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.
कई क्षेत्रों पर प्रभाव :बीकानेर के ज्योतिषाचार्य पण्डित विष्णु व्यास बताते हैं कि फरवरी माह में बुध, मंगल, शुक्र व सूर्य ग्रह गोचर में राशि परिवर्तन करेंगे जिसका असर व्यापार से लेकर दैनिक जीवन पर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन चारों ग्रहों का राशि परिवर्तन खुद की जन्म स्थिति और राशि के अनुसार रहेगा.
पढ़ें. 31 January 2024 : दैनिक राशिफल में जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
बुध करेंगे शुरुआत :ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि गोचर में ग्रहों के राशि परिवर्तन की शुरुआत एक फरवरी को बुध के मकर राशि में दोपहर 2:24 प्रवेश करने के साथ शुरू होगी और बुध के गोचर परिवर्तन से व्यापार में तेजी का असर देखने को मिलेगा, क्योंकि बुध ग्रह व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है. इसके चार दिन बाद मंगल ग्रह 5 फरवरी को उच्च राशि मकर में रात्रि 9:45 बजे प्रवेश करने से सूर्य बुध का त्रिग्रही योग बनाएंगे. तीन ग्रहों के ग्रह योग से रियल स्टेट कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि मंगल भूमि का कारक होता है. देश में प्रोडक्शन यूनिट्स में भी तेजी आएगी, क्योंकि खपत बढ़ने से आपूर्ति की मांग बढ़ेगी.
चतुर्ग्रही योग का संयोग :ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि इस माह में चतुर्ग्रह मिलन का एक विशेष संयोग भी है. वे कहते हैं कि 12 फरवरी सुबह 4:53 बजे शुक्र भी मकर राशि में प्रवेश कर सम्मिलित हो जाएंगे और चार ग्रहों का योग बनाएंगे, जिसके चलते मौसम परिवर्तन होगा. हालांकि, यह चतुर्ग्रह योग एक दिन का होगा.
बुध आदित्य योग बनेगा :13 फरवरी को सूर्य मकर को छोड़कर कुंभ राशि में दोपहर बाद में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद 20 फरवरी को बुध मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. बुध और सूर्य के एक साथ आने से बुध आदित्य योग बनेगा.
इन राशि पर पड़ेगा असर :गोचर में इन चारों ग्रह के राशि परिवर्तन से मेष, वृषभ, मिथुन, तुला, वृश्चिक, धनु राशि के जातकों के लिए लाभ होगा.