झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा-रांची के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा 22 हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत, वन विभाग हुआ सक्रिय - herd of 22 elephants

Herd of elephants in Lohardaga. लातेहार के जंगल से निकलकर 22 हाथियों का झुंड लोहरदगा के कुडू, कैरो होते हुए अब भंडरा के इलाके में पहुंच गया है. हाथियों के झुंड में कई बच्चे भी हैं. हजारों की संख्या में ग्रामीण हाथियों के पीछे खतरनाक ढंग से भाग रहे हैं. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से हाथियों से दूर रहने की अपील की जा रही है.

herd of 22 elephants reached the border area of ​​​​Lohardaga Ranchi
जंगल में हाथियों का झुंड (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 9:42 AM IST

लोहरदगा: जिले में फिर एक बार हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है. पिछले 15 दिनों से लोहरदगा जिले के कुडू और लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए था. अब धीरे-धीरे हाथियों का झुंड जंगल से बाहर निकल कर आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ गया है. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत देखा जा रहा है. हाथियों ने फसल और घरों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.

लोहरदगा-रांची के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा हाथियों का झुंड (ईटीवी भारत)

लोहरदगा-रांची के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा झुंड

कुल 22 हाथियों का झुंड लोहरदगा और रांची जिला के सीमावर्ती इलाके में पहुंच गया है. लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के आकाशी, नगड़ी, सुकुरहुटु आदि इलाके में हाथियों का झुंड घूम रहा है. हाथियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पीछे-पीछे भाग रहे हैं. हाथियों को वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है.

हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने की सूचना के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने को लेकर चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि किसी भी स्थिति में हाथियों के नजदीक जाने की कोशिश ना करें. यदि हाथी भड़क गए तो इसका परिणाम गंभीर हो सकता है. वन विभाग की टीम हाथियों को उनके सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश कर रही है.

हालांकि वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि हाथी जिस रास्ते पर हैं, वह हाथियों का गलियारा है. पहले भी हाथी इस रास्ते पर आ चुके हैं. यदि हाथियों को न छेड़ा गया तो वह अपने रास्ते पर निकल जाएंगे. पिछले साल हाथियों द्वारा कई लोगों की जान लिए जाने की घटना के बाद फिर एक बार हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में डर देखा जा रहा है. वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं. ग्रामीणों से हाथियों से दूर रहने की अपील की जा रही है. जो भी नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई वन विभाग द्वारा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

सिमडेगा में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

झारखंड विधानसभा पहुंचा जंगली हाथी, पूरी रात परेशान रही पुलिस - Elephant reached Jharkhand assembly

हजारीबाग इलाके में तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड पहुंचा बगोदर, इलाके में दहशत का माहौल

Last Updated : Jun 18, 2024, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details