बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के इस अस्पताल में बना है हर्बल गार्डन, 100 से अधिक औषधीय प्रजातियों के पौधे, जानिए इसके फायदे

Gaya Herbal Garden Hospital: गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हर्बल गार्डन लगाया गया है. हर्बल गार्डन में कई औषधि पौधे हैं. हर्बल गार्डन गया के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जाने की योजना है. अंग्रेजी दवा के साथ इसे लेने से कई तरह की बीमारियां कंट्रोल में रहती है. यहां जानें क्या हैं इसके फायदे.

गया के अस्पतालो में हर्बल गार्डन
गया के अस्पतालो में हर्बल गार्डन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 12:31 PM IST

अस्पताल में बना है हर्बल गार्डन

गया:बिहार के गया में अस्पताल में हर्बल गार्डन लगाने की पहल की गई है. हर्बल गार्डन लगाए जाने का मकसद जरूरत के अनुसार इसका मेडिसिनल यूज करना है. मरीजों की स्थिति को देखते हुए अंग्रेजी दवा के साथ-साथ हर्बल गार्डन के औषधीय पौधों का उपयोग भी किया जाएगा. हर्बल प्लांट के कई ऐसे पौधे हैं, जो काफी लाभदायक हैं, कई बीमारियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इससे इनफेक्शन भी कंट्रोल रहता है.

गया के इन अस्पतालों में हर्बल गार्डन: जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हर्बल गार्डन लगाया गया है. हर्बल गार्डन गया के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए जाने की योजना है. यहां सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह की पहल से ऐसा संभव पाया है. मरीजों को हर्बल गार्डन के औषधीय पौधों के महत्व को बताया जाएगा, वहीं अंग्रेजी दवा के साथ-साथ इसकी मेडिसिनल यूज को लेकर भी जागरूक किया जाएगा. फिलहाल गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल, बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रभावती अस्पताल समेत अस्पतालों में हर्बल गार्डन लगाए गए हैं.

हर्बल गार्डन में कई औषधि पौधे

हर्बल गार्डन में हैं ये औषधीय पौधे:पहले अंग्रेजी दवा के आगे औषधीय पौधों के उपयोग और फायदों को कम आंंका जाता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अंग्रेजी दवा के साथ-साथ हर्बल गार्डन के औषधीय पौधों का भी उपयोग मरीज करें इसकी तैयारी की जा रही है. फिलहाल हर्बल गार्डन में एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, करी पत्ता, सदाबहार, पत्थरचट्टा, नींबू घास, गुङची, तुलसी आदि लगाए गए हैं. जल्द ही अन्य औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे.

100 से अधिक औषधीय प्रजातियों के पौधे
सिविल सर्जन ने झारखंड में इसे आजमाया: गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह का मानना है कि औषधीय पौधों के उपयोग से मरीजों को काफी लाभ होता है. खासकर जब अंग्रेजी दवा के साथ इसे लिया जाए, तो गंभीर और जटिल बीमारियों से आसानी से निपटा जा सकता है. यही वजह है कि सिविल सर्जन जब झारखंड में पोस्टेड थे, तो उन्होंने इसी तरह की तकनीक आजमाई थी और अब गया में इस तरह की तकनीक आजमा रहे हैं. इस तरह के प्रयोग की लोग सराहना भी कर रहे हैं.
गया के अस्पतालों में हर्बल गार्डन

मरीजों को किया जा रहा जागरूक: गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया कि औषधीय पौधों का मेडिसिनल यूज किया जाएगा. यही वजह है कि गया के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में हर्बल गार्डन लगाया गया है. हर्बल गार्डन को लेकर मरीजों को जागरूक किया जाएगा और महत्व को बताया जाएगा. वहीं मरीजों को अंग्रेजी दवा के साथ-साथ इसे लेने की सलाह दी जाएगी. हर्बल गार्डन इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि अंग्रेजी दवा के साथ इसे लेने से कई तरह की बीमारियां कंट्रोल में रहती है. एलोवेरा से स्किन की बीमारियां ठीक होती है. गुडची डायबिटीज, फीवर, मलेरिया में फायदेमंद होता है. स्नेक प्लांट प्रदूषण कम करता है.

हर्बल गार्डन में एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, करी पत्ता के पौधे
"अंग्रेजी दवा के साथ-साथ औषधीय पौधों का मेडिसिनल यूज करने की कोशिश है. डॉक्टर मरीज को यह भी बताएंगे कि औषधीय पौधों को कितनी मात्रा में लेना है. औषधीय पौधों में कई ऐसे हैं जो इनफेक्शन कंट्रोल करते हैं.इस तरह औषधीय पौधों का बड़ा महत्व है और हमारी कोशिश है कि लोगों को जागरूक किया जाए. हर्बल प्लांट लगाने का मुख्य वजह यह भी है कि किसी गंभीर मरीज को किसी औषधीय पौधे से फायदा होता है, तो वह तुरंत यहां उपलब्ध होगा." - रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया

पढ़ें-Bihar Earth Day: 'पेड़-पौधे ही धरती के श्रृंगार हैं, उन्हें बचाने के लिए काम करें'

Last Updated : Mar 9, 2024, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details