लोकसभा चुनाव के चलते इस यूनिवर्सिटी के एग्जाम डेट में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल - Hemchand Yadav University - HEMCHAND YADAV UNIVERSITY
लोकसभा चुनाव की वजह से दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा के डेट में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 25 से 27 अप्रैल के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ा दी है. वार्षिक परीक्षा के लिए नया शेड्यूल भी जारी किया है.
दुर्ग : जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वार्षिक परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है. विश्वविद्यालय ने 25 से 27 अप्रैल के बीच होने वाली BA, BSC और MA की परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ाई है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वार्षिक परीक्षा के लिए नया शेड्यूल भी जारी किया है.
इस वजह से बढाई गई परीक्षा की डेट: वार्षिक परीक्षा के दौरान लोकसभा की दूसरे चरण के मतदान की तारीख पड़ रही है. राजनांदगांव लोकसभा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में यूनिवर्सिटी से संबद्ध दूसरे जिलों के कॉलेज विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसे देखते हुए BA, BSC और MA की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया गया है.
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने क्या कहा जानिए:विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग स्कूलों और कॉलेज भवनों को पहले ही अधिग्रहित कर लेता है. मतदान के दिन इन भवनों का उपयोग पोलिंग बूथ के तौर पर किया जाता है. सीमित संसाधनों की वजह से इन्हीं भवनों में वार्षिक परीक्षाएं भी संचालित हो रही हैं. विश्वविद्यालय ने सभी केंद्रों से जानकारी मांगी थी, इसमें चुनाव कार्य से लेकर भवन अधिग्रहण तक की जानकारी शामिल थी. इसके बाद परीक्षा केंद्रों के अधिग्रहण की जानकारी और कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाए जाने के चलते वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय लोकसभा दूसरे चरण के चुनाव के बाद परीक्षा संचालित करेगी.
वार्षिक परीक्षा के लिए नया शेड्यूल:BA, BSC और MA की जो परीक्षा 25, 26 और 27 अप्रैल को होनी थी, वह अब 29 अप्रैल, 1 मई और 2 मई को होगी. एमए राजनीति 25 अप्रैल की जगह 29 अप्रैल को सुबह 7 से 10 बजे होगी. एमए भूगोल 25 अप्रैल की जगह 29 अप्रैल को सुबह 7 से 10 बजे, एमए हिंदी 25 अप्रैल की जगह 29 अप्रैल को सुबह 11 से 2 बजे होगी. बीएससी तीनों सेमेस्टर 26 अप्रैल की जगह 1 मई को सुबह 7 से 10 बजे तक होगी. बीए 2 और 3 ईयर 26 अप्रैल की जगह 1 मई को 3 बजे से 6 बजे तक होगी. बीए 1 ईयर 27 अप्रैल की जगह 2 मई को 3 बजे से 6 बजे तक संचालित किया जाएगा.