झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिस जेल का लालू ने किया था उद्घाटन, उसमें जा चुके हैं दो पूर्व सीएम अब हेमंत सोरेन की बारी - हेमंत सोरेन को कोर्ट ने जेल भेजा

हेमंत सोरेन को रांची में पीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके बाद हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेजा गया है. होटवार जेल में अब कर तीन पूर्व मुख्यमंत्री जा चुके हैं.

Hemant Soren Hotwar jail
Hemant Soren Hotwar jail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 5:31 PM IST

रांची: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां ईडी ने हेमंत सोरेन के 10 दिनों की रिमांड की मांग की. लेकिन कोर्ट से फिलहाल रिमांड नहीं देते हुए हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अब हेमंत सोरेन होटवार जेल में रहेंगे.

पूर्वी सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उनकी रिमांड पर एक बार फिर कल यानी 2 फरवरी को सुनवाई होगी. यानी आज की रात हेमंत सोरेन को होटवार जेल में गुजारनी होगी. आज की सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन के वकील महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फंसाया गया गया है. उन्होंने कहा कि उस जमीन के मामले में उन पर कार्रवाई की गई है जो ना तो उनके नाम पर है और ना ही उस पर उनका कब्जा है.

हेमंत सोरेन के होटवार जेल जाने की जानकारी मिलते ही बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल प्रशासन ने हेमंत सोरेन की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. जेल के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा चारों तरफ बैरिकेडिंग भी की गई है.

हेमंत सोरेन ऐसे तीसरे पूर्व मुख्यमंत्री होंगे जो होटवार जेल जाएंगे. इससे पहले लालू यादव चारा घोटाला मामले में होटवार जेल में रह चुके हैं. वहीं झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी कोयला घोटाले में होटवार जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन के रिमांड को लेकर 2 फरवरी को होगी सुनवाई, एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ईडी की कार्रवाई को दी है चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details