रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है . चंपई सोरेन ने कहा कि 2019 में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब से हमारे विपक्ष के लोग इसे अस्थिर करने का प्रयास करते रहे. अपने भाषण में सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील कर रहा हूं कि एक बेहतर सराकर के लिए मेरी सरकार का अप सभी समर्थन करें ताकी सभी मिलकर झारखंड का विकास कर सकें.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जब से झारखंड में सरकार बनी, उसी समय से देश में कोरोना आ गया. कोरोना से लड़ना हमारे देश और राज्य के लिए भी बड़ी परेशानी थी, जो लोग हमारे प्रवासी मजदूर थे, वह हेमंत सोरेन जैसे मुख्यमंत्री के रहते किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. लूंगी चप्पल पहनकर के बाहर कमाने वाले लोग जो झारखंड से बाहर थे उन सभी लोगों को झारखंड वापस लाया गया. लोगों को हवाई जहाज से भी वापस लाया गया. चंपई सोरेन ने कहा कि हमने यह देखा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बड़ा काम किया गया.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम लोगों के पैदा होने से पहले लगभग डेढ़ सौ सालों से पहले यहां खनन का काम चल रहा है. यहां पर इतनी खदान है हम खदान संपन्न हैं, उसके बाद भी झारखंड पिछड़े राज्यों में है. जो खदान से हुआ यहां के आदिवासी मूल वासियों को कुछ नहीं मिला, जो लोग मुंबई और गुजरात के थे उन लोगों को फायदा मिला. यहां के आदिवासी मूलवासी को सिर्फ विस्थापन मिला है. उसके अलावा यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला जिन लोगों का अपना खेत था वह सब चला गया. यहां के लोगों का सामाजिक आर्थिक शोषण होता रहा.
चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय और जांच एजेंसी को टूल के तौर पर उपयोग कर रही है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस जमीन के मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है, उसमें उनके नाम पर कुछ नहीं है, उन्होंने कहा कि जब भी यहां का दलित आदिवासी आगे बढ़ा है तो यह इतिहास बन रहा है. उनको दबाने का काम किया गया है. हेमंत सोरेन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं कुछ भी सही नहीं है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए काम किया है. अगर गांव जाएंगे तो हर गांव में आप देखिए तो हेमंत बाबू का किया हुआ काम दिखेगा. हेमंत सोरेन ने गांव के लिए काम किया है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस घर में कभी नहीं दीया जला था, वैसे लोगों के दिल में दीया जलाने का काम हेमंत सोरेन ने किया है. जिसे मिटा पाना विपक्ष के बस के बाहर की बात है.