झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्रः रबींद्रनाथ महतो बने सर्वसम्मति से स्पीकर, बुधवार को बहुमत साबित करेगी हेमंत सरकार - JHARKHAND LEGISLATIVE ASSEMBLY

झारखंड विधानसभा का दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर रबींद्रनाथ महतो ने सबका आभार जताया. बुधवार को विश्वास प्रस्ताव लाएगी हेमंत सरकार.

Hemant government will bring confidence motion on third day of special session of Jharkhand Legislative Assembly
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 4:42 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर रबींद्रनाथ महतो ने सभी विधायकों के प्रति आभार जताया है. सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि सर्वसम्मति से दूसरी बार मुझे स्पीकर बनने का मौका मिला है, विधायकों का एक मत हुआ और यही लोकतंत्र की खुशबू है.

इधर रबींद्रनाथ महतो को स्पीकर चुने जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि सदन में सभी सदस्यों के लिए इनके नेतृत्व में अभिव्यक्ति की आजादी रहेगी. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि रबींद्रनाथ महतो का पिछला 5 साल भी शानदार रहा. बड़े ही शालीनता के साथ उन्होंने सदन की कार्यवाही संचालित करने का काम किया. उन्हें एक बार फिर सर्वसम्मति से स्पीकर बनाया गया है. उम्मीद करता हूं कि सदस्यों को अभिव्यक्ति की आजादी मिलती रहेगी.

मीडिया से बात करते स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, विधायक प्रदीप यादव और विधायक जयराम महतो (ईटीवी भारत)

रबींद्रनाथ नाथ महतो के स्पीकर बनने पर विधायक जयराम महतो ने बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन तो सदन में स्पीकर के निर्वाचन को लेकर के ही था लेकिन इस दौरान मैंने सीजीएल परीक्षा और मजदूरों के विषय पर अपने क्षेत्र की समस्या को उठाने का काम किया. नवनिर्वाचित विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो सुलझे हुए व्यक्ति हैं, उनके नेतृत्व में सदन की कार्यवाही अच्छे ढंग से होगी और सभी को अपने क्षेत्र की समस्या और जनता की बातों को रखने का मौका मिलेगा.

सत्र के तीसरे दिन हेमंत सरकार बहुमत साबित करेगी

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को सदन की कार्यवाही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण के साथ शुरू होगी. उसके बाद राज्य सरकार के द्वारा सदन के पटल पर चालू वित्तीय वर्ष के द्वितीय अनुपूरक बजट को लाया जाएगा. अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद इसे पारित करने की कार्यवाही होगी. इसके अलावा हेमंत सरकार सदन में बहुमत साबित करने का काम करेगी. चार दिनों का यह सत्र राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद 12 दिसंबर को समाप्त होगा.

Last Updated : Dec 10, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details