झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाईकोर्ट की सख्ती पर जागी सरकार, ट्रिपल टेस्ट के लिए बढ़ाए कदम! - MUNICIPAL ELECTIONS

झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने कदम उठाए. लेकिन ये पहल हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद की गयी है.

Hemant government took steps on municipal elections On instructions of Jharkhand High Court
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 5:35 PM IST

रांचीः झारखंड में नगर निकाय चुनाव पहेली बनकर रह गई है. हाईकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद सरकार ने ट्रिपल टेस्ट के लिए कुछ कदम बढ़ाए जरूर हैं मगर जिस गति से सरकारी सिस्टम में काम हो रहा है उससे साफ लगता है कि फिलहाल चुनाव होना संभव नहीं है.

हालांकि झारखंड सरकार के उदासीन रवैया पर बीते सोमवार को जिस तरह से अवमाननावाद की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है उससे लग रहा है कि शहर की सरकार बनने में अनावश्यक देरी नहीं होगी. अधिवक्ता विनोद कुमार की मानें तो हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए न केवल फटकार लगाई है बल्कि मुख्य सचिव को आगामी 16 जनवरी को उपस्थित होने को कहा है.

जानकारी देतीं पूर्व पार्षद (ETV Bharat)

नगर निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य में कोर्ट के आदेश के बाद भी चुनाव नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए अवमानना चलाने की बात कही. इसपर राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट जारी रहने की बात कही है. वहीं याचिकाकर्ता की ओर से सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया है.

याचिकाकर्ता रोशनी खलखो ने सरकार के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि जब हाईकोर्ट के आदेश को भी सरकार नहीं मान रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकाय चुनाव कराने के प्रति सरकार कितना गंभीर है. उन्होंने कहा कि शहर की जनता से वर्तमान सरकार को कोई सरोकार नहीं है. जनता पानी, सड़क, बिजली और नाली जैसी समस्याओ से जूझ रही है. अगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ होती तो इस तरह को टाल मटोल रवैया नहीं अपनाई जाती.

जानें, प्रदेश के किन निकायों में होने हैं चुनाव (ETV Bharat)

ट्रिपल टेस्ट के जरिए ओबीसी की संख्या आकलन करने में जुटी सरकार

झारखंड सरकार नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर ट्रिपल टेस्ट कराने में जुटी है. कुछ जिलों में आकलन पूरा होने के बाद उसपर जनता से आपत्ति मांगी गई है. आपत्ति के बाद इसकी समीक्षा होगी तत्पश्चात इसमें करेक्शन होगा. बता दें कि राज्य में 09 नगर निगम, 21 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत है. जहां निकाय चुनाव नहीं होने से लंबे समय से अधिकारियों के भरोसे कामकाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की राज्य सरकार की अपील याचिका - Jharkhand municipal election

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नगर निकाय चुनाव की ओर सरकार ने बढ़ाया कदम, या सिर्फ आई वॉश, यहां जानिए

इसे भी पढे़ं- 2025 में होंगे नगर निकाय के चुनाव, मंत्री ने कहा- हर क्षेत्र में बेहतर करेगा झारखंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details