सरायकेला : हेमंत सोरेन सरकार और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड को लूट रही हैं. यह बात नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चांडिल में आयोजित भाजपा के विशाल समारोह में कही. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने बेरोजगारी भत्ता, 5 लाख नौकरी समेत कई वादे किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ये वादे पूरे नहीं हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. लेकिन आज स्थिति यह है कि उन्होंने न तो बेरोजगारी भत्ता दिया, न नौकरी दी और न ही राजनीति से संन्यास लिया.
उन्होंने कहा कि उल्टे जेल से बाहर आने के बाद बंटी और बबली दोनों मिलकर एक सप्ताह के अंदर चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर झारखंड को लूट रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन ने परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए नहीं बल्कि कदाचार की आवाज लोगों तक न पहुंचे इसके लिए दो दिनों तक इंटरनेट बंद रखा.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस पार्टी को हमने खून-पसीना एक कर सींचा और जिस उद्देश्य से पार्टी को सुरक्षित रखा, आज उस पार्टी में ऐसी बातें नहीं होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के दर्द को समझने की कोशिश नहीं की, सिर्फ उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया. जब भाजपा की सरकार बनी, तब उन्हें आदिवासियों और मूलवासियों का दर्द समझ में आया.
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड का निर्माण हुआ था, वह उद्देश्यहीन हो गया है. वर्तमान में झारखंड लुटेरों के हाथों में चला गया है. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने राकेश वर्मा और पप्पू वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि वे दोनों आज अपने 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं. इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, भाजपा नेता सारथी महतो, विनोद राय, विधानसभा चुनाव प्रभारी केके गुप्ता, बानू सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू वर्मा भाजपा में शामिल