रांची:झारखंड में अब रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम लोगों से यह अपील की है कि वह भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की शिकायत करें. पीड़ित का नाम गुप्त रखकर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों में हेल्पलाइन बोर्ड लगेगा
झारखंड के वैसे सरकारी दफ्तर जहां रिश्वत लेने देने की आशंका होती है उन तमाम दफ्तरों में एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. अगले एक सप्ताह के भीतर हेल्पलाइन बोर्ड दफ्तर में लगा दिए जाएंगे. बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर लिखा रहेगा, जिस पर आम लोग रिश्वतखोरी की शिकायत कर पाएंगे. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि कोई भी आम इंसान घूसखोर की जानकारी बिना किसी डर के फोन पर दे सकता है. इसके लिए 9431105678, 06512710001 या 1064 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है.
शिकायत बहुत आती है पर लोग सामने नहीं आते हैं
झारखंड के डीजीपी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें बहुत आती हैं, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने के लिए कोई सामने नहीं आता. ऐसे में जरूरी है कि लोग सिर्फ शिकायत ना करें बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने के लिए सामने आए. सूचना देने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से पर्दे के पीछे रखा जाएगा.