राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हृदयांश को बचाने की मुहिम, सामाजिक संगठन ने बाजार में मांगी आर्थिक मदद - मांगी आर्थिक मदद

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से जूझ रहे 22 माह के हृदयांश को बचाने के लिए एक सामाजिक संगठन ने मुहिम चलाई है. हृदयांश को 17 करोड़ का इंजेक्शन लगना है.

help Hridyansh campaign in Dholpur
हृदयांश को बचाने की मुहिम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 4:59 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 8:46 PM IST

हृदयांश को बचाने के लिए मुहिम

धौलपुर.घातक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहे 22 महीने के हृदयांश को बचाने की मुहिम में शहर का एक सामाजिक संगठन हल्ला सरोकार मंच बाजार में उतर गया. शहर के प्रमुख बाजारों में घूम कर दान पेटी लेकर आर्थिक मदद मांगी. शहर के दुकानदार, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता सभी लोग दान पेटी में आर्थिक मदद दे रहे हैं. सामाजिक संगठन द्वारा अन्य समाजसेवी संस्थाओं को हृदयांश की जान बचाने के लिए आगे आने की अपील की है.

हल्ला सरोकार मंच के पदाधिकारी प्रमोद शर्मा एडवोकेट ने बताया मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा का 22 महीने का पुत्र हृदयांश घातक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहा है. बच्चे की कमर के नीचे का हिस्सा बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है. चिकित्सकों के बताए अनुसार 22 महीने के बच्चे को साढ़े 17 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत है. कीमती टीका लगने से बच्चे की जान बच जाएगी.

पढ़ें:20 माह के मासूम को मदद की आस, इलाज के लिए साढ़े 17 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार

उन्होंने बताया कि वेतन भोगी कर्मचारी के लिए साढ़े 17 करोड़ रुपए का टीका खरीदना असंभव है. 24 महीने की आयु तक बच्चे को टीका लगाया जा सकता है. इंजेक्शन खरीदने की राशि भारी भरकम होने की वजह से समाज के भामाशाह, सामाजिक संगठन, समाज सेवी संस्थाओं को आगे आना पड़ेगा. समाज के लोग एकजुट होकर आर्थिक मदद करें, तो ह्रदयांश का उपचार संभव है. इसी को लेकर बुधवार को हल्ला सरोकार मंच द्वारा शहर के नागरिकों को साथ लेकर बाजारों में आर्थिक मदद मांगी है. शहर के फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, आम नागरिक के साथ सभी लोग दान पेटी में दान देकर आर्थिक मदद कर रहे हैं.

पढ़ें:दुर्लभ बीमारी से ग्रसित तनिष्क को मदद की जरूरत, इलाज के लिए करीब 32 लाख की आएगी दवा


अभिनेता और क्रिकेटर भी कर रहे अपील: 22 महीने के हृदयांश को बचाने की मुहिम में बॉलीवुड अभिनेता एवं क्रिकेटर्स भी शामिल हो गए हैं. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एवं क्रिकेटर दीपक चाहर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर हृदयांश को बचाने के लिए समाज के लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है. हृदयांश को बचाने के लिए समाज के लोगों द्वारा दी गई आर्थिक राशि 2 करोड़ के आसपास हृदयांश के अकाउंट में जमा हो चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है, समाज के लोग हृदयांश को बचाने की सकारात्मक मुहिम में सफल होंगे और बच्चे को नया जीवन मिल सकेगा.

Last Updated : Mar 6, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details