रामपुर/समेज:शिमला जिले केरामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज गांव में 31 जुलाई की रात बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. ऐसे में इन आपदा प्रभावितों की सहायता सामग्री वितरित करने के लिए प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. ये हेल्प डेस्क दानकर्ताओं को लाभार्थियों और आवश्यक वस्तुओं की सूची मुहैया कराएगा. इस बारे में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी दी.
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा, "आपदा प्रभावितों और पीड़ितों की सहायता के लिए बहुत से एनजीओ और समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं. लेकिन सहायता सामग्री की पुनरावृत्ति हो रही है. ऐसे में फैसला लिया गया है कि एसडीएम रामपुर के कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से ही सहायता सामग्री प्रभावितों को वितरित की जाएगी. एसडीएम रामपुर दानकर्ताओं को सहायता सामग्री में जरूरत की वस्तुओं और लाभार्थियों की सूची मुहैया करवाएंगे. ताकि कोई भी वस्तु अत्यधिक एकत्रित न हो सके और लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल सके. इसके बाद दानकर्ता मौके पर जाकर सहायता सामग्री वितरित कर सकेंगे".