छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

''हैलो मंत्रालय में नौकरी चाहिए'', ऐसा बोलकर ठगने वाले हसबैंड वाइफ गिरफ्तार - FRAUD IN NAME OF JOB

पति पत्नी पर आरोप है कि इन लोगों ने 2 युवकों से करीब 6 लाख की ठगी की है.

Fraud in name of job
हसबैंड वाइफ गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 3:24 PM IST

रायपुर: मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी हसबैंड और वाइफ गिरफ्तार हुए हैं. आरोप है कि पति पत्नी ने 2 युवकों को नौकरी लगाने नाम पर ठगा. दोनों युवकों से 5 लाख 95 हजार की ठगी की. धोखाधड़ी के केस में फरार चल रहे पति पत्नी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े पकड़े गए हसबैंड वाइफ की गिरफ्तारी रायपुर से हुई है. पुलिस के मुताबिक दंपत्ति ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

ठगी करने वाले हसबैंड वाइफ गिरफ्तार: जिन दो युवकों से पैसे लेकर मंत्रालय में नौकरी का वादा किया था उसकी नौकरी नहीं होने पर उसने पैसे मांगे. पति पत्नी ने मिलकर उसे एक चेक दिया और कहा कि जाकर पैसे निकाल ले. बैंक में चेक जमा करते ही वो बाउंस कर गया. पुलिस ने पति पत्नी के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया था. अपने साथियों की गिरफ्तारी की खबर होते ही पति पत्नी अंडरग्राउंड हो गए. आज इनको रायपुर से गिरफ्तार किया गया.

हसबैंड वाइफ गिरफ्तार (ETV Bharat)

प्रहलाद सिंह सिकरवार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अनिता सिंह और उसके पति नरेन्द्र सिंह ने उनके साथ ठगी है. ठगी की इस वारदात में उनका साथ उनके साथियों गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी ने दिया है. ठगों ने प्रार्थी के बेटे नवीन सिंह को मंत्रालय रायुपर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 25 हजार और बुद्धेश्वर को मंत्रालय में प्यून के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 70 हजार अलग अलग किश्तों में ले लिए- सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर

बीएसयूपी कालोनी भाठापारा रायपुर से गिरफ्तार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब दोनों युवकों की नौकरी पैसे देने के बाद नहीं लगी तो वो अपने पैसे मांगने लगे. आरोप है कि अनिता सिंह ने भूपेश कुमार सोनवानी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक नवीन को 425000 रुपए तथा बुद्धेश्वर को 150000 रुपए का दिया. दोनों ने जब बैंक में चेक जमा किया तो रकम नहीं होने के चलते वो बाउंस कर गया. इसके बाद दोनों फिर से अपने पैसे मांगने के लिए पहुंचे. जब दोनों ने पैसे नहीं दिए तब ये लोग पुलिस के पास शिकायत लेकर आए. पति पत्नी को आज नेवई थाना पुलिस ने बीएसयूपी कालोनी भाठापारा रायपुर से गिरफ्तार किया.

फ्री का खाना और अच्छी नौकरी का लालच पड़ गया भारी, बुलानी पड़ी पुलिस
"रेलवे में TTE बना देंगे, थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे," ये बोलकर लगाया 12 लाख का चूना, आसनसोल में ट्रेनिंग भी करवाई - Railway Job Fraud
मिस्टर नटवरलाल ने लगाया चूना, नगरनार NMDC प्लांट में नौकरी के नाम पर ठगी - NMDC plant Thugi Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details