गरियाबंद: पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सियासी दलों के साथ ही प्रशासनिक टीम भी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. इस बीच गरियाबंद में सोमवार को हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की गई. ताकि आगामी चुनाव में संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाया जा सके. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बिंद्रानवगढ़ विधानसभा में चुनाव कराकर लौटते समय मतदान दल की सुरक्षा में तैनात जम्मू कश्मीर का जवान शहीद हो गया था. यही कारण है कि इस बार सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक टीम अलर्ट है.
गरियाबंद में हेलीकॉप्टर का ट्रायल लैंडिंग: दरअसल, गरियाबंद में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर हेलीकॉप्टर का ट्रायल लैंडिंग किया गया. 26 अप्रैल को यहां मतदान होने हैं. चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ गया है. इस बारे में गरियाबंद की डीएसपी निशा सिन्हा ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है. इसके तहत अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मतदान केंद्रों तक मतदान दल को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है, इसीलिए पहले से ट्रायल लैंडिंग कर स्थितियों का जायजा लिया गया है.