छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में आसमान से भी होगी निगरानी, गरियाबंद में हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में प्रशासनिक टीम जुट चुकी है. इस बीच गरियाबंद में सोमवार को हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग हुई. ताकि चुनाव के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलो को पहुंचाया जा सके.

helicopter Trial landing
हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:02 PM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रशासनिक टीम

गरियाबंद: पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सियासी दलों के साथ ही प्रशासनिक टीम भी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. इस बीच गरियाबंद में सोमवार को हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की गई. ताकि आगामी चुनाव में संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाया जा सके. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बिंद्रानवगढ़ विधानसभा में चुनाव कराकर लौटते समय मतदान दल की सुरक्षा में तैनात जम्मू कश्मीर का जवान शहीद हो गया था. यही कारण है कि इस बार सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक टीम अलर्ट है.

गरियाबंद में हेलीकॉप्टर का ट्रायल लैंडिंग: दरअसल, गरियाबंद में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर हेलीकॉप्टर का ट्रायल लैंडिंग किया गया. 26 अप्रैल को यहां मतदान होने हैं. चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ गया है. इस बारे में गरियाबंद की डीएसपी निशा सिन्हा ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है. इसके तहत अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मतदान केंद्रों तक मतदान दल को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है, इसीलिए पहले से ट्रायल लैंडिंग कर स्थितियों का जायजा लिया गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर हर परिस्थितियों से निपटने की तैयारी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर कुछ मतदान केंद्रों तक मतदान दल को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है, इसीलिए पहले से ट्रायल लैंडिंग कर स्थितियों का जायजा लिया. - निशा सिन्हा, डीएसपी, गरियाबंद

लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट प्रशासनिक टीम: बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बिंद्रानवगढ़ विधानसभा में चुनाव संपन्न कराकर लौटते समय मतदान दल की सुरक्षा में तैनात जम्मू कश्मीर का एक जवान शहीद हो गया था. यही वजह है कि इस बार प्रशासनिक टीम पहले से ही हर परिस्थिति से निपटने को लेकर अलर्ट है. साथ ही अंदरूनी क्षेत्रों में मतदान को लेकर टीम ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.

बीजापुर में बाइक पर सवार होकर निकले कलेक्टर एसपी, बिना डरे मतदान करने की अपील - Voter Awareness Rally
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में हिंसा की नक्सली कर रहे प्लानिंग ! - Naxalite Camp In Maharashtra
विपक्ष ने केजरीवाल और सोरेन के लिए आवाज उठाई, लोकतंत्र बचाने और निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया - INDIA Bloc Leaders

ABOUT THE AUTHOR

...view details