रांची:गुरुवार को एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के बैनर तले एचईसी कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया. एचईसी को बचाने की गुहार लगाने आये कर्मचारियों की नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने न सिर्फ बीजेपी सांसद और विधायकों को निशाने पर लिया बल्कि केंद्र सरकार के उदासीन रवैये पर भी अपनी भड़ास निकाली. करीब 20 माह से बकाया वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करने पहुंचे इन एचईसी कर्मियों ने कहा कि एचईसी मृतप्राय स्थिति में है और इसे बचाने के लिए स्थानीय भाजपा सांसद ने कोई पहल नहीं की है.
एचईसी कर्मचारियों ने बीजेपी को दी चेतावनी
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एचईसी खत्म हो गया तो आने वाला समय बीजेपी के लिए अच्छा नहीं होगा. इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. आठ यूनियनों ने एकजुट होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया और मौजूदा हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एचईसी के साथ ज्यादती कर रही है. भाजपा को केंद्र में सरकार चलानी है तो एचईसी कर्मियों का ख्याल रखना होगा.
आंदोलनकारी नेता दिलीप सिंह का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाला समय बीजेपी के लिए मुश्किल होगा. आज 20 माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. 1650 ठेका मजदूरों के काम का नवीनीकरण नहीं हुआ है, इसलिए एचईसी में काम नहीं हो रहा है. 3000 मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है.