संतकबीरनगर/उन्नाव: यूपी में यागी तूफान के प्रभाव के कारण करीब 4 दिन से ज्यादातर जिलों में तूफानी बारिश हो रही है. इसके चलते नदियां उफान पर हैं. संतकबीरनगर जिले में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके अलावा उन्नाव में भी गंगा नदी उफान पर है.
संत कबीर नगर में बाढ़ के हालात का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat) बढ़ते हुए जलस्तर ने संतकबीरनगर जिले के धनघटा के दर्जन भर गांवों में तबाही मचा दी है. बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. चारों ओर पानी भर जाने से गांवों का आवागमन बाधित हो गया और रास्ते जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर अधिकारी और स्थानीय बीजेपी विधायक गणेश चंद चौहान ने हालात का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाएगी. क्षेत्र के गायघाट, कंचनपुर, सियरकला, चकदहा,, भौआपार, खैरगढ़, दौलतपुर, आगापुर गुलरिया, कुर्मियां, भरौटी, खालेपुरवा समेत कई गांवों में पानी घुसने से हालात बिगड़ने के साथ ही इन गांवों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है.
गनीमत यह है कि अब नदी का जलस्तर घटने लगा है. पूरे मामले पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं, बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रशासन की कई टीमें लगाई गई हैं. ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री और सहायता पहुंचाई जा रही है.
उन्नाव में उफान पर गंगा, कई गांव प्रभावित: उन्नाव में गंगा में बड़े पानी जलस्तर से कई गांव की सड़क कट गई हैं. उन्नाव जनपद में बांगरमऊ तहसील से बीघापुर तहसील क्षेत्र तक में गंगा का कटान जोरों से चल रहा है, जिससे कई मार्गों पर आवागमन ठप हो गया है. 50 से अधिक गांव के अंदर तक पानी पहुंचने के बाद खलबली मच गई है. सड़कों का कटान होने के कारण एक से दूसरे स्थान का संपर्क टूट रहा है. ऐसे में उन्नाव जिला प्रशासन लगातार बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर जो गांव की सड़क कट गई है, वहां तक दैनिक उपयोग की राहत सामग्री पहुंचाने में जुटा हुआ है.
मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा: कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मिर्जापुर में बाढ़ प्रभावित कोन ब्लॉक के गावों का निरीक्षण किया. हरसिंहपुर गांव में जन चौपाल लगाकर बाढ़ पीड़ितों से बात की और राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना भी साधा. कहा कि इनकी सरकारें परिवार और जाति तक सीमित थीं. मोदी और योगी की सरकार बिना भेदभाव के प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. बाढ़ से जिले के 171 गांव प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ेंःयूपी में अभी 5 दिन और रहेगा 'यागी' तूफान का असर; 24 घंटे में 200% अधिक हुई बारिश