देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली. खास बात यह है कि पर्वतीय जनपदों में तेज बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है. इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग समेत जिला प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है. राजधानी देहरादून में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ था दिखाई दिया. सुबह की शुरुआत आसमान में काले बादलों से हुई और इसके बाद शहर के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. देहरादून में कई घंटे तक लगातार बारिश जारी रही, जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त दिखाई दिया.
देहरादून की कई सड़कों में जल भराव की स्थिति रही. जिससे लोगों को शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग आने वाले 24 से 48 घंटे में भी इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी कर रहा है. प्रदेश में मानसून करीब एक हफ्ते पहले दाखिल हो चुका है. मानसून का असर राज्य के तमाम जिलों में भी देखा जा रहा है. कुछ पर्वतीय जनपदों में 48 घंटे से पहले बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन, उसके बाद अब राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. साथ ही आने वाले दिनों में भी इसी तरह बारिश के जारी रहने की उम्मीद है.