रेवाड़ी :दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस बीच हरियाणा के भी कई इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है. हरियाणा के रेवाड़ी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव देखने को मिला है. जल निकासी के इंतज़ाम ना होने के चलते लोगों को सड़कों पर बने तालाब के अंदर से ही गुजरना पड़ रहा है.
रेवाड़ी में बारिश से जलभराव :बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक बारिश का सिलसिला चलता रहा और शहर में जगह-जगह जल भराव देखने को मिला. रेवाड़ी शहर के पॉश एरिया ब्रास मार्केट में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है. हालात इस कदर है कि लोगों को पानी के अंदर से ही गुजरते हुए जाना पड़ रहा है. वहीं शहर के सर्कुलर रोड नाई वाली चौक पर जल भराव हो गया है. रेलवे रोड, गोकल गेट,काठ मंडी, नई सब्जीमंडी, बस स्टैंड, हाउसिंगबोर्ड और कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. शहर से गुजर रहे कांवड़ियों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
ऑरेंज अलर्ट जारी :रेवाड़ी जिले में बारिश की बात करें तो जून महीने में 116.4 एमएम और जुलाई महीने में 91.69 एमएम बरसात हुई है. देर रात तक हुई बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. साफ है कि नालों की ठीक से सफाई नहीं करवाई गई जिसके चलते आज इस तरह के हालातों से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों डॉ. चंद्र मोहन ने बताया है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक हरियाणा और दिल्ली में मानसून की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.