रांची: रामगढ़ और रांची में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 264.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कांके डैम पानी से लबालब भर गया. डैम पर पानी का दवाब कम करने के लिए फाटक खोलना पड़ा है.
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव के प्रभाव से शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में अच्छी वर्षा हुई है. लो प्रेशर एरिया के कल शाम डिप्रेशन और आज सुबह डीप डिप्रेशन में बदल जाने की वजह से आज भी सेंट्रल और वेस्ट झारखंड में अच्छी बारिश होने की सूचना है. मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि शनिवार को रांची और रामगढ़ में सबसे अधिक 264.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है.
रविवार को भी डीप डिप्रेशन का पूरा सिस्टम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. जिसके प्रभाव से आज पलामू, डाल्टनगंज, गढ़वा में अत्यंत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. वहीं लातेहार, चतरा, गुमला, सिमड़ेगा, लोहरदगा में भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान हजारीबाग, रामगढ़, रांची, कोडरमा में भी कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. पिछले 24 घंटे में जिन जिलों में अच्छी वर्षा हुई है उनमें बोकारो में 175.1 mm, लातेहार में 93 mm, गढ़वा में 82 mm, खूंटी में 117.5 mm वर्षा हुई है.
रांची के तीनों डैम का बढ़ा जलस्तर
रांची और आसपास के जिलों में हुई भारी से अत्यंत भारी वर्षा से रांची के तीनों बड़े डैम का जलस्तर काफी बढ़ा है.
गेतलसूद डैम
गेतलसूद डैम का जलस्तर 02 अगस्त को जहां 23 फीट था वह 03 अगस्त को बढ़कर 32.6 फीट हो गया. 24 घंटे में ही बढ़कर गेतलसूद डैम का पानी 9 फीट 6 इंच बढ़ा है. इस डैम की क्षमता 36 फीट है.
कांके डैम का खोलना पड़ा गेट
भारी वर्षा की वजह से राजधानी के कांके डैम का जलस्तर काफी बढ़ा और अधिकतम क्षमता 28 फीट के करीब पहुंचने की वजह से डैम का गेट करीब छह घंटे के लिए खोल दिया गया. कांके डैम के एसडीओ शुभम कुमार ने बताया कि 01 अगस्त को कांके डैम का जलस्तर 20 फीट 05 इंच था, जो आज बढ़कर 28 फीट यानि अपने अधिकतम स्तर तक पहुंच गया. डैम के बांध पर पानी का अतिरिक्त दवाब कम करने के लिए गेट खोल दिया गया. उन्होंने बताया कि डैम खोलने से पहले लोगों को सावधान करने के लिए तीन बार सायरन बजाया गया.
हटिया डैम