सीकर : जिले में बुधवार रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार 4 घंटे तक तेज बारिश से कई इलाकों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया. निचले क्षेत्र तो टापू बन गए हैं. फतेहपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, अंबेडकर नगर, नवलगढ़ पुलिया, मंडावा पुलिया, साई बाजार, पुराने सिनेमा हॉल, मंडावा रोड पर पानी ही पानी हो गया. मुख्य बस स्टैंड पर करीब 24 से अधिक दुकानों में पानी भी घुस गया. वहीं फतेहपुर उप जिला हॉस्पिटल और रोल साहबसर के सीएचसी हॉस्पिटल में पानी भर जाने से वहां पर स्टाफ और मरीजों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि रामगढ़ में 126 एमएम, फतेहपुर में 84 एमएम और लक्ष्मणगढ़ में 36 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. पिछले कई दिनों से अच्छी बरसात की राह देख रहे किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भी इस अच्छी बरसात से फायदा होगा. सुबह 6 बजे बाद भी रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है. सीकर में पिछले करीब दो सप्ताह से उमस की मार झेल रहे लोगों को आज राहत मिली. नवलगढ़ रोड पर जलभराव के चलते यहां रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. इसी तरह बजाज रोड पर भी मुख्य सड़क पर पानी आ चुका है.