अजमेर:जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में लंबे समय के बाद आई झमाझम बारिश से एक और गर्मी उमस से राहत मिली, वहीं बारिश के कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. शहर के राजारेडी क्षेत्र स्थित पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा ढहने से दहशत का माहौल हो गया. वहीं बारिश के चलते मार्बल औधोगिक क्षेत्र की सड़कें सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई.
पहाड़ी के ढ़हने का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मार्बल सिटी किशनगढ़ में शुक्रवार को बारिश के कारण राजारेडी में पहाड़ से मलबा बहकर रहवासी क्षेत्र में आ गया. वहीं रोडवेज बस स्टेण्ड के तीन स्थानों पर हादसे हो गए. हालांकि गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई. बारिश से कई नाले चोक हो गए.
बारिश के चलते पहला हादसा व्यापारी मोहल्ले में हुआ. यहां समीर शेख के मकान में लगा नीम का पेड़ गिर गया. दशकों पुराना यह पेड़ घर के बरामदे में गिर गया. वहीं पुराने बस स्टेण्ड पर रोडवेज बस स्टेण्ड की दीवार गिर गई. दीवार का मलबा पीछे कॉलोनी में फैल गया. नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, फायर ऑफिसर रामप्रसाद चौधरी, एक्सईएन मौके पर पहुंचे. गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई. उधर बारिश के चलते राजारेडी में पहाड़ों से बड़ी मात्रा में पत्थर बहकर रहवासी क्षेत्र में आ गए. अचानक बड़ी मात्रा में पत्थर आने से लोगों में भय है.