जैसलमेर: जिले में तीन दिन से रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है. जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है. बारिश के कारण सम गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलमग्न हो गया.स्कूल भवन में पुराना हॉल बारिश में भरभराकर गिर गया. बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया था, इसलिए स्कूल में बच्चे नहीं थे, जिससे जनहानि होने से बच गई.
राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश विश्नोई खारा ने बताया कि स्कूल में चार से पांच फ़ीट पानी भरा हुआ है. बच्चों ने सावधानी नहीं बरती तो बड़ी घटना हो सकती है. सम ब्लॉक के इस मुख्य स्कूल की हालात खराब है. विश्नोई ने कहा कि पुराने भवन और बिना दीवार का यह स्कूल सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलता है. इस स्कूल को कई वर्षों से नए भवन की आवश्यकता है. स्कूल पानी से भरा हुआ है. पूरा विद्यालय जल से घिर चुका है.