पटना: बिहार के 12 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. धुआंधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. अगल तीन घंटे में पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए वज्रपात यानी ठनका गिरने के दौरान सावधान रहने को कहा है.
बिहार में बरसेंगे बदरा : इसके अलावा कैमूर, अरवल, रोहतास, शेखपुरा और गया जिले में कड़ाके की बारिश होने की संभावना जताई गई है. गया में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 25 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 26 अगस्त की सुबह पूरे पूर्वी उत्तरी और पूर्वी दक्षिणी बिहार में जोरदार बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.