पटना : बिहार में मौसम एकदम बदल चुका है. पहाड़ों पर जो आफत बरस रही थी, ऐसा लग रहा है जैसे वह अब वह मैदानी भागों में आ गयी है. पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की माने तो कल सुबह 8:30 बजे तक घनघोर बारिश हो सकती है. जिसके मुताबिक औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के लिए रेल अलर्ट जारी किया गया है.
सावधान होगी घनघोर बारिश: जबकि कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर और भागलपुर में ऑरेंज अलर्ट है. शेष बिहार में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी इलाकों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के झोंके होंगे. गरज के साथ बारिश होगी. पूरे बिहार में वज्रपात से भी सावधान रहने को कहा गया है.
पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट: कई इलाकों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई है. अगले 3 अगस्त और 4 अगस्त में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष बिहार के लिए बारिश के साथ हवाओं के झोंके और वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत बताई गई है.