हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Video : हरियाणा के भिवानी में जोरदार बारिश, गलियां बनी तालाब, दुकानों और मकानों में घुसा पानी - Heavy Rain in Bhiwani of Haryana

Water entered houses and shops in Bhiwani due to heavy rains : हरियाणा में मानसून छाया हुआ है. ऐसे में हरियाणा के भिवानी में भी आज जोरदार बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन इस बीच शहर के कई जगहों पर दुकानों और मकानों में पानी घुस गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोग जलजमाव के लिए स्थानीय प्रशासन को कोसते हुए नज़र आए.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 4, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 5:47 PM IST

Heavy rain in Bhiwani of Haryana water entered shops and houses
हरियाणा के भिवानी में मानसून की जोरदार बारिश (Etv Bharat)

हरियाणा के भिवानी में बारिश से गलियां बनी तालाब (Etv Bharat)

भिवानी : हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को मानसून की जोरदार बारिश देखने को मिली. लोगों को बारिश से जहां राहत मिली है, वहीं भिवानी शहर के कई जगहों पर बस्तियों और सड़कों पर खासा जलभराव देखने को मिला जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

भिवानी में जमकर हुई बारिश :भिवानी में आज बदरा झूम कर बरसे और करीब 26 एमएम बारिश पूरे भिवानी में दर्ज की गई. अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. साथ ही बारिश से किसानों को लाभ पहुंचा है. किसान आपने खेतों में अब फसलों की बिजाई कर सकेंगे.

बारिश से कई इलाकों में जलभराव :वहीं बारिश कई लोगों के लिए आफत भी लेकर आई. भारी बारिश के चलते शहर के निचले क्षेत्र में चारों तरफ पानी भर गया. बारिश के चलते भिवानी के दिनोद गेट, जोगीवाला मंदिर के पास, हनुमान ढाणी, हनुमान गेट, चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, शिव नगर, कन्हीराम अस्पताल, पतराम गेट, रामगंज माहौला, नीम चौक, बावड़ी गेट समेत अनेक जगहों पर जलभराव की ख़बर है. वहीं इस बीच बारिश के चलते कई जगहों पर सीवरेज और नाले ओवरफ्लो होते हुए भी नज़र आए. भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पानी निकासी के लिए बनाए गए सभी जगहों पर जाकर चेक किया जाए और जहां भी जलभराव है, वहां से पानी को जल्द से जल्द निकालने के इंतज़ाम किए जाए. वहीं इस बीच शहर के लोग भी बारिश के बाद जलभराव से काफी नाराज़ दिखे और उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल निकासी के लिए पहले से अच्छे इंतज़ाम करने चाहिए थे. कम से कम अब प्रशासन बेहतर इंतजाम कर दें जिससे आगे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Last Updated : Jul 4, 2024, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details