चंडीगढ़: 'प्यार के मौसम' में हिमाचल का स्टैंडर्ड रोज चंडीगढ़ के युवाओं का पहली पसंद बन गया है. एक गुलाब के फूल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा हो गई है. यहां लड़कों से ज्यादा लड़कियां रोज की खरीदारी कर रही हैं. हिमाचल से आने वाले गुलाब के एक फूल की कीमत ₹100 रुपये से ज्यादा है. जबकि बेंगलुरु और कोलकाता से आने वाले गुलाब के फूल की कीमत 50 से ₹60 के बीच है.
चंडीगढ़ में गुलाब की कीमत: चंडीगढ़ सेक्टर 35 में महक फ्लोरिस्ट के मालिक राजेश भाटिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल वेलेंटाइन वीक की शुरुआत काफी बेहतर रही है. ना सिर्फ लड़कों ने बल्कि इस बार ज्यादातर लड़कियों ने फूल खरीदे हैं. ये सिलसिला चलता ही जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिन में गिफ्ट आइटम के साथ गुलाब के फूलों की भी बिक्री होगी. चंडीगढ़ में गुलाब की कीमत 50 से 150 के बीच है.
हिमाचल का स्टैंडर्ड गुलाब बन रहा आकर्षण का केंद्र: राजेश भाटिया ने बताया इस बार चंडीगढ़ में हिमाचल के पूना से आने वाला गुलाब का फूल चर्चित है. लोग इस एक फूल को ही खरीद रहे हैं. इस फूल की खासियत ये है कि ये 10 से 15 दिन तक ताजा रहता है. स्टैंडर्ड गुलाब की खुशबू भी अलग है. रोज डे पर सबसे ज्यादा बिकने वाला हिमाचल का गुलाब सबसे आगे है. इसके अलावा बेंगलुरु और पुणे से आने वाला गुलाब का फूल दूसरे तीसरे नंबर पर रहा है.
लिली और ट्यूलिप की भी डिमांड: वैलेंटाइन डे वीक पर लिली और ट्यूलिप फूल भी युवाओं की पसंद बना हुआ है. लिली की एक कली 250 से लेकर 300 तक की है. वही ट्यूलिप भी डिमांड के मुताबिक ही मिलता है. जिसकी कीमत हजारों में चली जाती है. फिलहाल चंडीगढ़ में गुलाब की कीमत 50 से शुरू होकर 150 तक के बीच है. इनमें भी हिमाचल का गुलाब युवाओं की पहली पसंद बना है.
![Valentine Week 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517841_gift.png)
टेडी, चॉकलेट और गुलाब की भी मांग: राजेश भाटिया ने बताया आज के समय में लोग एक ही बुके में हर चीज दे रहे हैं. "इस बार हमारे पास कुछ ऐसे बुके भी सेल हुए हैं. जिसमें टेडी चॉकलेट और गुलाब के फूल लगाए गए थे. वो कई लोगों को पसंद आए हैं. इसके अलावा हमारे पास अलग-अलग तरह की गिफ्ट आइटम भी हैं. जिसमें कपल सिंबल, हार्ट शेप्ड टेडी, पेंडेंट सेट, आर्टिफिशियल फ्लावर टेडी, इसके साथ ही तरह-तरह के फूल शामिल हैं. सोशल मीडिया ने रोज डे के आकर्षण को कम कर दिया है. एक गुलाब की कीमत ₹50 से 100 तक है. इस बार कीमतों में बहुत उतार-चढ़ाव रहा. अगर गुलाब के फूल को कस्टमाइज़ किया जाए तो इसकी कीमत 500 से 900 रुपये तक हो सकती है."
![Valentine Week 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517841_taddy.png)
चंडीगढ़ की इन जगहों पर है फूल और गिफ्ट आइटम्स: चंडीगढ़ सेक्टर 35 की फ्लावर मार्केट में फूलों के साथ-साथ गिफ्ट आइटम्स के ऑप्शन है. सेक्टर 32 अस्पताल के बैक साइड की मार्केट में फ्लावर के साथ-साथ गिफ्ट की दुकानें हैं. इसके अलावा सेक्टर 45, सेक्टर 27, सेक्टर 26, सेक्टर 7, फेस 1 एलांते मॉल के पास भी फूलों की दुकान है. जहां छोटे से लेकर बड़े गुलदस्ते सही दामों में मिलते है.