बलौदाबाजार:जिले के भाटापारा समेत पूरे शहर के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. कई जगह तो आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. लोगों ने अपने घरों के पानी को बाहर निकलने के लिए हैंडपंप और टुल्लूपंप का सहारा लिया है. लोगों के घरों में पानी रात में ही भर चुका था. घरों में पानी घुसने से भाटापारा वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. यह समस्या पिछले 15 सालों से जिले में देखने को मिल रही है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है.
पानी निकासी का नहीं कोई साधन: इस बीच ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जिनके घर में पानी घुसा हुआ था, इससे हालात के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया, " शुक्रवार रात 1 बजे से पानी भरने का आभास हुआ. घर के सभी लोग रात से ही परेशान हैं. यह समस्या कई सालों से हो रही है. हर साल बरसात का पानी घरों में घुस जाता है. यहां पानी निकासी का कोई साधन नहीं है. इसकी शिकायत पिछले साल भी अधिकारियों से की गई थी. हालांकि हमारी समस्या को सुनने वाला यहां कोई नहीं है. हर साल यही स्थिति यहां रहती है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
विधायक का सीएमओ पर आरोप:इस पूरे मामले में भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साहू ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह पूरी लापरवाही सीएमओ अजय बहादुर सिंह की है. सीएमओ ने साफ-सफाई का काम नहीं कराया, ना ही टेंडर दिया. ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटा देना चाहिए. ऐसे अधिकारियों को यहां रहने की कोई जरूरत नहीं है, जो लोगों की समस्या को ना समझ सके. भाटापारा नगर को जागरूक और सक्षम अधिकारी की आवश्यकता है. ऐसे लापरवाह सीएमओ की नहीं. भाटापारा नगर में 31 वार्ड है. 31 वार्ड के नगर पालिका में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. सीएमओ के क्षमता से लोग काफी ज्यादा नाराज हैं. ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."