राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में जमकर बरसे मेघ, आनासागर झील ओवरफ्लो.. सड़कों पर आया पानी - heavy Rain in Ajmer - HEAVY RAIN IN AJMER

Anasagar lake Overflowing : अजमेर में बारिश का दौर जारी है. अजमेर में आना सागर झील बारिश के पानी से लबालब हो चुकी है. फिलहाल 14 फिट के ऊपर झील में पानी है.

अजमेर में बारिश
अजमेर में बारिश (ETV Bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 11:12 AM IST

आना सागर झील बारिश के पानी से लबालब (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर : जिले में फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है. बुधवार देर शाम को ही बारिश के बाद गुरुवार को भी रिमझिम बारिश हो रही है. अजमेर में बुधवार शाम से अभी तक साढ़े तीन इंच बारिश हो चुकी है. अजमेर में आना सागर झील बारिश के पानी से लबालब हो चुकी है. अपना दायरा भी लांघ चुकी है. क्रिश्चियन गंज सड़क पर आनासागर झील का पानी भर गया है. हालांकि, झील के तीन चैनल गेट जल संसाधन विभाग ने खोल रखें है, लेकिन बांडी नदी का पानी भी लगातार आना सागर झील में आ रहा है. बारिश से कई निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया है.

14 फिट के ऊपर झील में पानी :जलसंसाधन विभाग में अधिशासी अभियंता सत्येंद्र मीणा ने बताया कि आनासागर झील का जल स्तर कम करने के लिए बुधवार को 3 चैनल गेट खोले गए है. इससे पहले लगातार दो माह तक झील का पानी चैनल गेट खोलकर निकाला गया था. सावन में हुई अच्छी बारिश और झील के निकले जा रहे पानी ने खानपुरा का तालाब लबालब होने से आसपास के रिहायशी क्षेत्र में जलभराव होने की आशंका से झील के चैनल गेट बंद रखे गए थे. मीणा ने बताया कि आनासागर झील का पानी किशनगंज की और सड़क पर आ गया है. झील से लगातार निकल रहे पानी से झील का जल स्तर कम होगा. झील से लगातार निकल रहे पानी से झील का जल स्तर कम होगा. झील की भराव क्षमता 13 फीट है. फिलहाल 14 फिट के ऊपर झील में पानी है.

पढ़ें.फिर हुई जोरदार बारिश, सड़कों पर भर पानी, पार्षदों ने अपनी ही मेयर के खिलाफ खोला मोर्चा - Heavy Rain in jaipur

बुधवार से अगले चार दिन के लिए अजमेर समेत कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर में विगत 8 दिन बाद बारिश बुधवार शाम से शुरू हुई है. यूं कहें कि भादो माह की यह पहली बारिश अजमेर में हुई है, जबकि सावन माह में हुई बारिश ने इस बार ज्यादातर बांध और तालाबों को भर दिया. भादो माह की शुरुआत में हुई बारिश से किसानों को फायदा है, लेकिन अति वृष्टि की आशंका से किसान भी चिंतित है. बुधवार देर शाम से अजमेर में सुबह 10 बजे तक साढ़े 3 इंच बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग से मिले अलर्ट के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है. बांध, तालाब, रपट और नाड़ियों के नजदीक नहीं जाने के लिए लोगों को कहा जा रहा है. फॉयसागर झील, पुष्कर झील, गोविंद गढ़ बांध और आनासागर झील, किशनगढ़ में गोंदेलावं झील लबालब हो चुके हैं, बल्कि इनसे ओवर फुल पानी बाहर जा रहा है. इसकी तरह जिले में 2 दर्जन के लगभग बांध तालाबों में जलस्तर बेहतर बना हुआ है. फिलहाल, बारिश से किसी भी तरह के नुकसान की खबर जिले के किसी हिस्से से नहीं आई है.

पढे़ं.दशकों तक जयपुर की लाइफ लाइन रहा रामगढ़ बांध बंपर बारिश में भी प्यासा, अतिक्रमण बने राह में रोड़ा - Ramgarh Dam

आनासागर झील ने लांघा दायरा :आनासागर झील में लगातार हो रही पानी की आवक की वजह से झील का स्तर अपनी भराव क्षमता को भी पार कर चुका है. इस बाद भी पानी की आवक बांडी नदी के माध्यम से बनी हुई है. यह नदी आनासागर झील के ओवर फूल पानी को आनासागर झील में लेकर आती है. पिछली बरसात में आनासागर झील भी लाबालब हो चुकी है और झील से ओवरफुल पानी बांडी नदी में आ रहा है.

सड़क पर आया झील का पानी (ETV Bharat ajmer)

जलसंसाधन विभाग में अधिशासी अभियंता सत्येंद्र मीणा ने बताया कि आनासागर झील का जल स्तर कम करने के लिए बुधवार को 3 चैनल गेट खोले गए हैं. इससे पहले लगातार दो माह तक झील का पानी चैनल गेट खोलकर निकाला गया था. सावन में हुई अच्छी बारिश और झील के निकले जा रहे पानी ने खानपुरा का तालाब लबालब होने से आसपास के रिहायशी क्षेत्र में जलभराव होने की आशंका से झील के चैनल गेट बंद रखे गए थे. मीणा ने बताया कि आनासागर झील का पानी किशनगंज की और सड़क पर आ गया है. झील से लगातार निकल रहे पानी से झील का जल स्तर कम होगा. झील से लगातार निकल रहे पानी से झील का जल स्तर कम होगा. झील की भराव क्षमता 13 फीट है फिलहाल 14 फीट के ऊपर झील में पानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details