छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारी बारिश का कहर, पेंड्रा में मकान ढहने से दो की मौत, बाल बाल बचा मासूम - Pendra Accident

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले भारी बारिश की वजह से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. पेण्ड्रा थाना क्षेत्र में एक मकान ढहने से मलबे में दबकर पति-पत्नी की मौत हो गई है. हादसे के बाद मलबे में दबे 8 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

HOUSE COLLAPSES IN RAMGARH VILLAGE
पेंड्रा में मकान ढहा, बाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 2:18 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :जिले के पेण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव में मकान गिरने से एक दंपती की मौत हो गई है. कच्चे मकान के गिरने से पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई. गनीमत रही कि गांववालों ने हादसे के बाद मलबे में दबे 8 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस केस दर्ज कर इस घटना की जांच कर रही है.

मकान के गिरने से दंपती की मौत, बच्चा सुरक्षित : यह घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है. जहां पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. 3 अगस्त की देर रात रामगढ़ गांव में एक कच्चा मकान ढह गया. जिसके मलबे में घर में सो रहे पति दिनेश सिंह, पत्नी शारदा सिंह और उनका 8 साल का बच्चा प्रिंस दब गए. तीनो रात लगभग 10:30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मलबे में ही दबे रहे. सुबह जब मलबा हटाकर तीनों को निकाला गया तो पति पत्नि की मौत हो गई थी.

"कल रात तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान घर गिरा है, जिसमें मेरे बुआ फूफा और भाई दब गए. रात 10 बजे करीब घर गिरा था. सुबह 6 बजे के करीब भाई को गांववालों ने निकाला. लेकिन मेरे बुआ फूफा की मौत हो गई है. यदि मकान अच्छा होता तो मेरे बुआ फूफा की जान बच जाती." - अभिलाषा नामदेव, रिश्तेदार

घायल बच्चे का ईलाज जारी : हादसे के बाद मलबे में दबे 8 साल के प्रिंस को आसपास के ग्रामीणों ने सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया. जिसके बाद उसे पौरन इलाज के लिए जीपीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की हालत पहले से बेहतर है.

"रात में ज्यादा बारिश होने की वजह से कच्चा मकान ढह गया है. उसमें दिनेश सिंह और शारदा सिंह की मौत हो गई है, लेकिन 5 साल के उनके बेटे प्रिंस को गांववालों ने सुरक्षित निकाल कर अस्पताल लाया है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. एसपी मैडम इस केस पर निगरानी रखी हुई है. उन्होंने घायल बच्चे के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है और इनके परिवार को जो भी सहायत मिलेगी, वह जल्द से जल्द देने का प्रयास किया जा रहा है." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम

एएसपी ने बच्चे के उचित इलाज के दिए निर्देश : रामगढ़ गांव में घटना की सूचना मिलते ही पेण्ड्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. एएसपी ने पीड़ित पक्ष को उचित मुआवजा देने की बात कही है. साथ ही बच्चे के उचित इलाज की व्यवस्था भी करने के निर्देशित किया है.

भिलाई में अपार्टमेंट की चौथी फ्लोर से नीचे गिरी लिफ्ट, कई घायल - lift fell down In Bhilai
कुसमुंडा कोयला खदान हादसा, एसईसीएल ने इंजीनियर को ही ठहराया जिम्मेदार, किरकिरी हुई तो आदेश लिया वापस - Korba Engineer Death
भारी बारिश से उफान पर नदियां, जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे बच्चे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - Durg Rivers in spate

ABOUT THE AUTHOR

...view details