देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को मौसम अधिकतर जिलों में साफ रहेगा, हालांकि कुछ देर के लिए हल्की बारिश होने की भी संभावना दिखाई दे रही है. उधर देहरादून और नैनीताल जिले में कुछ देर के लिए तेज बारिश की आशंका जताई गई है और इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
उत्तराखंड में सोमवार को लोगों को बारिश से कुछ राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सोमवार को बारिश के कम असर दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन यहां पर कहीं भी तेज बारिश की आशंका व्यक्त नहीं की गई है. वहीं देहरादून और नैनीताल जनपद में कुछ देर के लिए तेज बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने इन दोनों ही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
राज्य में उत्तरकाशी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि इन जिलों के लिए किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं हुआ है. पिछले दिनों कई जगहों पर तेज बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, ऐसे में मौसम साफ रहने की संभावना के बीच राहत कार्य में तेजी लाई जा सकेगी. जबकि रुद्रप्रयाग जिले में लोगों को रेस्क्यू करने के काम में भी मौसम के बेहतर रहने की स्थिति में तेजी लाई जाएगी.
रुद्रप्रयाग के कई क्षेत्रों में मार्गों के बाधित होने के बाद इन्हें दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. इसमें अब तक जिला प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की टीम काम कर रही थी, लेकिन अब सेना के जवानों को भी यहां पर राहत कार्य के लिए लगाया गया है. केदार घाटी में सेना के जवान अस्थाई पुल समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए काम में जुड़े हुए हैं.
पढ़ें-केदारघाटी में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, रेस्क्यू में मौसम बना रोड़ा, निकाले गये 6,980 श्रद्धालु, हेल्पलाइन नबंर जारी