देहरादून:उत्तराखंड में बारिश से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं मौसम विभाग ने प्रशासन और एसडीआरएफ टीम के सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, रखें अपना ध्यान - WEATHER ALERT IN UTTARAKHAND - WEATHER ALERT IN UTTARAKHAND
Weather Alert In Uttarakhand प्रदेश में बारिश का दौर थमता नहीं दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड के कई पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 17, 2024, 8:50 AM IST
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त:प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्गों पहाड़ी से मलबा गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को मार्ग खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. जल्दबाजी के चक्कर में लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करते दिखाई दे रहे हैं. जिसका भयावह तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:मौसम विभाग की बात करें तो आज देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है.मौसम विभाग ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में साथ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में लगातार बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-मौसम खुलते ही केदार यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, पटरी पर लौटी सभी हेली सेवाएं, गर्भगृह के दर्शन कर रहे श्रद्धालु