रायपुर: रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून का सीजन सितंबर तक रहने वाला है. अक्टूबर के महीने से शीत ऋतु की शुरुआत हो जाएगी. सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश की संभावना:मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी सोमवार को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से हो चुकी है. मानसून वापसी के लिए सामान्य सामान्य डेट 17 सितंबर थी.
सोमवार को मध्य पश्चिम बंगाल में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस लो प्रेशर के बनने से छत्तीसगढ़ में 23 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानो पर आकाशीय बिजली गिरने गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस सिस्टम के बाद छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी होने की संभावना है. -बीके चिंधालोरे, मौसम वैज्ञानिक