नई दिल्ली:दिल्ली के मोतिया खान स्थित ईदगाह परिसर में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) की तरफ से रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने के लिए निर्माण कार्य शुक्रवार को नहीं हो सका. विरोध की आशंका को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांति व्यवस्था को काम किया जा सके.
नई दिल्ली के झंडेवालान स्थित रानी लक्ष्मीबाई रोड पर आरएसएस कार्यालय के पास वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगी है. डीडीए इस मूर्ति को मोतिया खान स्थित ईदगाह परिसर में शिफ्ट कर रहा है. सबसे पहले ईदगाह परिसर में मूर्ति शिफ्ट करने के लिए बेस बनाया जा रहा है. बृहस्पतिवार को काम शुरू हुआ था, लेकिन ईदगाह कमेटी की तरफ से इसका विरोध करते हुए काम रोक दिया गया.
रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद (ETV BHARAT) ईदगाह कमेटी का दावा है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है. विवाद को देखते हुए बृहस्पतिवार को ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. शुक्रवार को भी डीडीए की तरफ से ईदगाह परिसर में सिविल वर्क कराया जा रहा था. लेकिन विवाद की स्थिति को देखते हुए फिलहाल काम बंद कर दिया गया. यहां पर डीडीए और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद जमीन को लेकर है.
हाईकोर्ट से भी नहीं मिली है राहतःईदगाह कमेटी की तरफ से दावा किया जाता है कि जमीन वक्फ बोर्ड की है. लेकिन डीडीए का दावा है कि यह सरकारी जमीन है, जो डीडीए के अधीन है. ऐसे में ईदगाह कमेटी हाईकोर्ट भी गई थी. हाईकोर्ट के सिंगल बेंच से ईदगाह कमेटी को राहत नहीं मिली तो वह डबल बेंच के पास पहुंच गई. हाईकोर्ट के डबल बेंच ने कहा था कि यदि जमीन डीडीए की है तो रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा लगाने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने देश के लिए अंग्रेजों से लड़ा था. फिलहाल मौके पर काम बंद है. शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: