नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की. सोमवार देर रात भाजपा मुख्यालय में यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. भाजपा ने एक्सक्लूसिव पर एक पोस्ट में कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में हुई चर्चा : सूत्रों के अनुसार इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव, भाजपा के संगठन चुनाव और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी. संगठनात्मक चुनावों के मद्देनजर संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया. बैठक में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण और सह प्रभारी संबित पात्रा भी शामिल हुए.
Hon. BJP National President and Union Minister Shri @JPNadda Ji attended and chaired the BJP National General Secretary Meeting at @BJP4India HQ in New Delhi today. pic.twitter.com/oWmveSOlzB
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) December 17, 2024
बीजेपी उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा :सूत्रों ने बताया कि बैठक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस कार्यक्रम और वीर बाल दिवस पर भी चर्चा हुई. बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष, महासचिव तरुण चुघ, दुष्यंत गौतम, राधा मोहन अग्रवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अरुण सिंह मौजूद थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हुई विस्तृत चर्चा : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद, 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने फिर से 62 सीटें जीतीं. भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में विफल रही.
ये भी पढ़ें :